अकोला जिले में मतदाता पंजीयन सुधार के लिए नवंबर में 4 शिविर होंगे

अकोला– जिला निर्वाचन प्रणाली फोटोग्राफिक मतदाता सूची के संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में ‘एसडीओ’, तहसील और ‘बीएलओ’ स्तर पर सूचियां प्रकाशित कर रही है। इन सूचियों को सही करने और उन्हें पंजीकृत करने के लिए नवंबर माह में सभी मतदान केंद्रों पर चार विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

सामान्य मतदाता पंजीकरण और विवरण के सुधार के लिए नवंबर दिनांकित 4, 5 नवम्बर एवं 25, 26 नवम्बर इन चार दिनों में 4 शिविर लगेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अजित कुंभार ने अपील की है कि नये मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें और यदि नाम, प्रवास, मृत्यु आदि विवरण में कोई सुधार हो तो तुरंत कर लें। शिविर के दिन मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारी पूरे दिन केन्द्रों पर मौजूद रहेंगे।

जिले में 1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची का संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके मुताबिक ड्राफ्ट वोटर लिस्ट शुक्रवार (27 अक्टूबर) को जारी की जाएगी। सूचियाँ निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों और उपजिलाधिकारी (राजस्व) और सभी उप विभागीय अधिकारी कार्यालयों, तहसील कार्यालयों के साथ-साथ सभी मतदान केंद्र स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) पर उपलब्ध होंगी।

दावे एवं आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी

ड्राफ्ट सूची पर दिनांक 27 अक्टूबर से इस अवधि में 9 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। मतदाताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल है और विवरण सही हैं। जिन योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवश्यक प्रमाणों के साथ निर्धारित फॉर्म 6 निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, तहसील कार्यालयों या बीएलओ को जमा करना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in या ‘वोटर हेल्पलाइन एप्लिकेशन का भी उपयोग किया जा सकता है।

मृत अथवा स्थायी रूप से विस्थापित मतदाताओं का नाम सूची से बाहर करने के लिए निर्धारित प्रपत्र 7 भरकर देना होगा। मतदाता सूची में विवरण सुधारने, पता बदलने, नये मतदाता का फोटोग्राफ प्राप्त करने आदि के लिए आवश्यक साक्ष्य के साथ निर्धारित प्रपत्र 8 में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचक नामावली में शामिल ऐसे मतदाता जिन्होंने निर्वाचक नामावली में अपनी प्रविष्टि के साथ आधार नंबर संलग्न कर प्रमाणित नहीं कराया है, वे निर्धारित नमूना क्रमांक जमा करेंगे। 6 बी का भरकर इसे 9 दिसंबर तक जमा कराना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here