अकोला- घटना आठ दिन पहले की है जब एक लड़का भेष बदलकर पीकेवी के गर्ल्स हॉस्टल में घुसा जिसका एक वीडियो सोशल प्लेटफोर्म पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमे लडकियों के साथ एक लड़का मस्ती करते साफ़ दिखाई दे रहा है, लेकिन विवि प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. छात्रों की सुरक्षा की अनदेखी की गई और सुरक्षा को लेकर कई सवाल सामने आए.यह स्थिति गंभीर है जिस को ध्यान में रखकर एबीवीपी ने विश्वविद्यालय में विरोध जताया.
विश्वविद्यालय ज्ञान का मंदिर है। विश्वविद्यालय परिसर की भी गरिमा होती है। अनुशासन और नियमों का पालन सबसे महत्वपूर्ण चीज है। इसी तरह एक लड़के का विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के छात्रावास में भेष बदलकर प्रवेश करना विश्वविद्यालय की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा करता है और छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगाता है. साथ ही छात्रों से नैतिकता खोती जा रही है। बड़ी बात यह घटना दिन के दौरान हुई और इसलिए भविष्य में ऐसी घटनाए ना हो इस के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।
इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, छात्र छात्रावास के रेक्टर और विश्वविद्यालय की सुरक्षा बढ़ाई जाए. भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो इसका ध्यान रखा जाए। ऐसा निवेदन भी एबीवीपी की और से कुलगुरु विलाश भाले को दिया गया . इस अवसर पर महानगर मंत्री विराज वानखडे, महानगर सहमंत्री जयकुमार आडे, महानगर महविद्यालय प्रमुख अभिजित पानबिहाडे, कार्यालय मंत्री आदित्य पवार, देवयानी गोडबोले, निखिल यादव, सुमंत पांडे, गौरव नस्करी, अथर्व जोशी, ओम बोबडे,श्रीनिवास उईके, मनोज साबळे,अनिकेत पजई ,आदित्य केंदळे, देवाशिश गोतरकर, आदि विद्यार्थी उपस्थित थे