तुअर दाल के दाम ₹ 10 हजार प्रति क्विंटल से हुए अधिक और भाव बढ़ने की संभावना

अकोला – बुआई के दौर में तुअर के दाम कम- ज्यादा हो रहे हैं. फिलहाल 100 से 200 रुपए तक तुअर के दामों में वृद्धि हुई है. शुक्रवार, 14 जुलाई अकोला की कृषि उपज मंडी में तुअर के दाम प्रति क्विंटल 9 हजार 970 रुपए मिले. इस कारण तुअर की पैदावार लेनेवाले किसानों को राहत मिली है. दूसरी ओर अंतरराष्टीय बाजार में मांग बढ़ रही है. यानी आगामी एक से दो माह में तुअर के दाम और अधिक बढ़ने की संभावना व्यापारियों ने जताई है.

जुन माह के दौरान अकोला कृषि उपज मंडी में तुअर की आवक बढ़ गई थी. आर्थिक तंग से जूझ रहे किसानों ने घर में भंडारण कर रखी तुअर को बिक्री के लिए बाहर निकाला. उसके बाद बाजार में तुअर के दाम कम हो गए. साथ ही आवक भी कम हो गई. शुक्रवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी में केवल 268 क्विंटल तुअर की आवक रही. इसी कारण तुअर को 8 हजार से 9 हजार 970 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिले. बीते मौसम में लगातार बारिश तथा अतिवृष्टि की वजह से तुअर की फसल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था. इससे औसत उत्पादन घट गया है, अब नई तुअर फरवरी 2014 में बाजार में आएगी. यानी आगामी समय में तुअर की मांग के साथ दाम भी बढ़ने की संभावना है.

 

दो माह के दौरान दाम बढ़ने की आशंका

तुअर की आवक फिलहाल कम हो चुकी है. इस बीच अन्य जिलों तथा कर्नाटक राज्य से आवक भी कम हो चुकी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तुअर मांग बढ़ रही है. नई तुअर बाजार में आने को अभी आठ माह शेष है, इसलिए आगामी दो माह के दौरान तुअर के दाम बढ़ने की संभावना व्यापारियों ने जताई है.

तुअर दस हजार रुपए

अकोला कृषि उपज मंडी में तुअर के दाम 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल से अधिक हो गए हैं. फिलहाल किसानों के पास तुअर शेष नहीं है. इसका फायदा व्यापारियों को हो रहा है.

बाजार समिति में 536 बोरे की आवक

जिले में खरीफ मौसम की बुआई शुरू हो चुकी है, बाजार में भीड़ कम हो गई है. साथ ही कुछ किसानों द्वारा तुअर का भंडारण किया गया है. इसी कारण आवक घट गई है. शुक्रवार को अकोला कृषि उपज मंडी में 536 बोरे यानी 268 क्विंटल तुअर की आवक हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here