अकोला में मीला पहला ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज वही एक कोरोना मरीज की मृत्यु 

अकोला- सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला (आज शाम पांच बजे तक) से कोरोना संक्रमण (आरटीपीसीआर) की कुल 145 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। जिला अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज के अनुसार एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो ओमिक्रोंन से सक्रमित है  जबकि आज एकी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इसी तरह, अकोला में दि. सरकारी मेडिकल कॉलेज ने स्पष्ट किया है कि 18 को दर्ज की गई कोरोना से संक्रमित महिला की ओमाइक्रोन जांच रिपोर्ट सकारात्मक थी।

आज का टोटल पॉजिटिव – RTPCR 1 + रैपिड एंटीजन टेस्ट जीरो = टोटल पॉजिटिव 1।

मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 342609 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इसमें प्रारंभिक जांच के 338953 सैंपल, दोबारा जांच के 402 सैंपल और मेडिकल स्टाफ के 3254 सैंपल थे। अब तक कुल 342609 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। सरकारी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, निगेटिव रिपोर्ट की कुल संख्या 299,312 है।

अकोला मनपा क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की आज दिन में रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसकी जानकारी शासकीय मेडिकल कॉलेज से मिली.

एक मरीज की रिपोर्ट ओमाइक्रोन पॉजिटिव

इस दौरान अकोला में। सरकारी मेडिकल कॉलेज ने स्पष्ट किया है कि 18 को दर्ज की गई कोरोना से संक्रमित महिला की ओमाइक्रोन जांच रिपोर्ट सकारात्मक पोजिटिव आई है । महिला दुबई से आई थी। चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि वर्तमान में, रोगी अच्छे स्वास्थ्य में है।

आज एक की मौत

इस बीच कल एक की मौत हो गई। मरीज रोहना, दहिहंडा का रहने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति है। उनको सरकारी मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें 18 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

छह लोगों का इलाज शुरू

जिले में कुल पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या 57909 (43297 + 14435 + 177) है। 1142 मौतें हुई हैं। जिला अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज के अनुसार, 56761 लोगों को छुट्टी दे दी गई है और वर्तमान में छह लोगों का इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here