टेक टेलीग्राम में आया नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा फायदा By DHN - July 22, 2023 FacebookWhatsAppTwitterTelegram नई दिल्ली- अगर आप टेलीग्राम का उपयोग करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेलीग्राम स्टोरीज़ अब कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। टेलीग्राम पर वॉट्सऐप जैसा नया फीचर केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है।Telegram प्रीमियम की कीमत 469 रुपये प्रति माह थी, लेकिन पिछले साल इसे घटाकर 179 रुपये प्रति माह कर दिया गया था। कीमत के हिसाब से, प्रीमियम यूजर्स को स्टोरीज़ सहित कई रोमांचक फीचर्स मिलते हैं। पिछले महीने आधिकारिक घोषणा के बाद, टेलीग्राम स्टोरीज अब उन लोगों के लिए शुरू हो रही है जिन्होंने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ली है। शुरुआती लोगों के लिए, स्टोरी अल्पकालिक पोस्ट हैं जो इंस्टाग्राम पर टाइमलाइन के टॉप पर रहती हैं और वॉट्सऐप पर एक अलग टैब है।यूजर्स लिंक, फ़ोटो, वीडियो और बहुत कुछ पोस्ट कर सकते हैं। उपरोक्त सभी प्लेटफॉर्म पर 24 घंटों के बाद स्टोरी गायब हो जाती हैं। टेलीग्राम यूजर्स को 6, 12, 24 और 48 घंटों के लिए स्टोरीज सेट करने की सुविधा देता है। मिलते हैं ये फायदे यूजर्स अन्य प्लेटफॉर्म की तरह टेलीग्राम स्टोरीज पर भी रिप्लाई या रिएक्शन भेज सकते हैं।जबकि टेलीग्राम स्टोरीज सभी के लिए उपलब्ध हैं, यूजर्स को उन्हें पोस्ट करने के लिए प्रीमियम प्लान की सब्सक्रिप्शन लेनी होगी। जब यूजर्स स्टोरी पोस्ट करने का प्रयास करेंगे तो उन्हें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप करने के लिए कहा जाएगा। यानी इसे अभी सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। रिपोर्ट की माने तो इसे आगे फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जा सकता है। इसके आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर एक घोषणा के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने प्लेटफॉर्म पर स्टोरीज जोड़ने में झिझक रहा था। यह सबसे अधिक अनुरोधित सुविधाओं में से एक थी.