भारत में पहली इलेक्ट्रिक कंप्यूटर बाइक रिवोल्ट RV1 हुई लॉन्च

नई दिल्ली-रिवोल्ट मोटर्स को भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RV1 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने नई बाइक को दो वैरिएंट RV1 और RV1+ में पेश किया है। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 84,990 रखी गई है। इसे रिवोल्ट RV400 BRZ और रिवोल्ट RV400 से नीचे रखा गया है।

कंपनी ने यहां बाइक को एक किफायती कंप्यूटर बाइक के ऑप्शन के तौर पर पेश किया है। रिवोल्ट RV1 की बुकिंग शुरू कर दी गई है और आप इसे 499 रुपए की टोकन मनी देकर ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या कंपनी की डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। रिवॉल्ट ने घोषणा की है कि बाइक की डिलीवरी 27 सितंबर 2024 से शुरू होगी।

डिजाइन – क्रैश गार्ड और सेंटर स्टैंड स्टैंडर्ड मिलेंगे

नई रिवोल्ट RV1 को शहर में इस्तेमाल करने के लिए नॉर्मल कंप्यूटर बाइक वाले लुक के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें एक गोल शेप हेडलाइट, चौड़े हैंडलबार, एक लंबी सिंगल-पीस सीट और मेटल ग्रैब रेल दिया गया है। बाइक में क्रैश गार्ड और सेंटर स्टैंड स्टैंडर्ड मिलते हैं, जो सुरक्षा को बढ़ाता है और इसे उपयोग करने के लिए थोड़ा ओर ज्यादा प्रैक्टिकल बनाता है। RV1 को 2 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 2.8kW की मोटर लगी है, जिसकी टॉप स्पीड 70kmph है। इस मोटर को पावर देने के लिए बाइक के RV1 वैरिएंट में 2.2kWh का बैटरी पैक है, जिसे फुल चार्ज करने पर 100km की रेंज मिलेगी।

वहीं, RV1+ में 3.24kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज करने पर 160km की रेंज मिलेगी। इसके अलावा, RV1+ को फास्ट चार्जर से 1.5 घंटे में 0-100% तक चार्ज किया जा सकता है। R1 के साथ नॉर्मल चार्जर दिया गया है, जिससे बाइक 2.15 घंटे में 0-80% चार्ज हो सकती है।रिवोल्ट ने बाइक में सबसे बड़ा बदलाव चेन ड्राइव देकर किया है। जबकि, रिवोल्ट RV400 और RV400 BRZ में बेल्ट ड्राइव हैं। बाइक में तीन राइडिंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं। इसके अलावा रिवर्स मोड भी दिया गया है।

फीचर्स – 6 इंच का LCD डिजीटल मीटर और रिवर्स मोड

रिवॉल्ट R1 में 6 इंच का LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें स्पीड, बैटरी लेवल, टाइम और ट्रिप/ओडोमीटर रीडिंग जैसी जानकारी मिलती है। इसके अलावा बाइक में 250km का भार उठाने के लिए मजबूत फ्रेम, चौड़े टायर, डुअल डिस्क ब्रेक, पोर्टेबल वाटर प्रूफ बैटरी, बिल्ट इन चार्जर स्टोरेज, डेढ़ घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज, सेंटर स्टैंड, LCD डिस्प्ले, रिवर्स मोड, सिटी राइडिंग के लिए लंबी सीट और LED हेडलाइट्स दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here