‘हेल्प मी राइट’ टूल से यूजर्स आसानी से ईमेल क्रिएट और एडिट कर सकेंगे

नई दिल्ली-टेक कंपनी गूगल ने अपनी ईमेल सर्विस जीमेल  में नया AI फीचर जोड़ा है। कंपनी ने हेल्प मी राइट नाम के इस टूल को अपडेट कर दिया है। इसमें अब जेमिनी AI की मदद से यूजर्स अब आसानी से ईमेल क्रिएट और एडिट कर सकेंगे।जीमेल में ‘हेल्प मी राइट’ फीचर ईमेल ड्राफ्ट बनाने के साथ-साथ मैसेज को छोटा या बड़ा करने के सुझाव भी देता है। इससे बातचीत की गुणवत्ता और प्रभावी होती है। यह नया टूल गूगल वन AI प्रीमियम सब्सक्राइबर्स और वर्कस्पेस जेमिनी ऐड-ऑन वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल है।

हेल्प मी राइट का नया शॉर्टकट ‘पॉलिश’ भी पेश किया

इसके अलावा गूगल ने ‘हेल्प मी राइट’ फीचर के नए शॉर्टकट ‘पॉलिश’ को भी शामिल किया है, जो 12 से अधिक शब्दों वाले ड्राफ्ट्स पर दिखता है। इससे यूजर अपने ईमेल को ओर बेहतर बना सकेंगे।

हेल्प मी राइट का इस्तेमाल कैसे करें?

जीमेल के पॉलिश शॉर्टकट का इस्तेमाल करने के लिए वेब पर ‘Ctrl+H’ दबा सकते हैं, जबकि मोबाइल पर यह ‘रिफाइन माई ड्राफ्ट’ शॉर्टकट की जगह लेगा।इसे स्वाइप करने पर मैसेज अपने आप रिफाइन हो जाएगा, जिससे गूगल के AI टूल्स का फायदा मिलेगा। गूगल ने इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

जब आप ‘पॉलिश’ शॉर्टकट को स्वाइप करेंगे तो ऐप अपने-आप मैसेज को रिफाइंड कर देगा, जिससे आप गूगल के अन्य AI एडिटिंग टूल के साथ अपने मैसेज को और बेहतर बना सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here