आप को बता दें कि, टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह जल्द ही अपनी सबसे सस्ती हैचबैक कार टिएगो का इलेक्ट्रिक मॉडल टिएगो ईवी पेश करने की तैयारी में है। टाटा मोटर्स की टिएगो इलेक्ट्रिक भारत की सबसे सस्ती कार हो सकती है।
TATA TIAGO EV-लॉन्च होने वाली हैं ये 3 सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, 300Km तक की मिलेगी रेंज TATA TIAGO EV टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर विभिन्न सेगमेंट, बॉडी स्टाइल और अफोर्डेबिलिटी लेवर के आधार पर 10 नई ईवी पेश करने का ऐलान किया है. इनमें सबसे पहले टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक को लॉन्च किया जाएगा. इसे सितंबर के अंत में लॉन्च किया जाएगा. यह टाटा मोटर्स की देश में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक पेशकश होगी.
टाटा टियागो ईवी को 26kWh या 30.2kWh बैटरी पैक के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जो क्रमशः Tigor EV या Nexon EV में भी मिलता है. यह सिंगल चार्ज करने पर लगभग 300km की रेंज पेश करने वाली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है.CITROEN C3 EVभारत और ब्राजील सहित बढ़ते बाजारों के लिए Citroen अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार तैयार करने में लगी है. कंपनी C3 हैचबैक पर आधारित ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. इसे दिसंबर 2022 तक अनवील किया जा सकता है और फिर 2023 के पहले क्वाटर में लॉन्च किया जा सकता है. नया मॉडल सीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जो कई बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन के साथ आएगी.
यह भी 300km की रेंज देने वाली कार हो सकती है. MG SMALL EVMG मोटर इंडिया ने अपनी नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार का टेस्ट शुरू कर दिया है, जिसके 2023 की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह Wuling Air EV पर बेस्ड होगी. इसे इसी साल की शुरुआत में इंडोनेशिया में डेब्यू किया गया था. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है. यह भीड़-भाड़ वाले शहरों में शहरी कम्यूटर के रूप में इस्तेमाल करने के उद्देश्य से लाई जा सकती है.