भारत की पहली कूपे एसयूवी ₹17.49 लाख में लॉन्च

नई दिल्ली- टाटा मोटर्स ने अगस्त को भारत की पहली कूपे SUV ‘कर्व’ 17.49 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च की। ये भारत की पहली कार भी है, जिसमें इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है।  पेट्रोल-डीजल वर्जन की कीमत अभी नहीं बताई गई है।

टाटा का दावा है कि कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन 1 रुपए में 1 किलोमीटर चलेगा। ये 15 मिनट की चार्जिंग में 150 किलोमीटर चल सकती है। कार में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। टाटा कर्व की बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होगी।टाटा कर्व ईवी को 5 वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन के साथ 17.49 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया है, जो टॉप वैरिएंट में 21.99 लाख रुपए तक जाती है।

वहीं, कर्व के ICE वर्जन को पेट्रोल-डीजल इंजन ऑप्शन के साथ 4 वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 2 सितंबर को बताई जाएंगी।

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक वर्जन

टाटा कर्व EV की ओवरऑल डिजाइन कंपनी की नेक्सॉन EV और पंच EV से इंस्पायर्ड है। इसके फ्रंट में कनेक्टेड LED DRL और बंपर पर ऑल LED हेडलाइट सेटअप दिया गया है। हेडलाइट सेटअप के बीच में एक क्लोज पैनल है, जहां चार्जिंग फ्लैप लगा है। साइड में 18 इंच के एरोडायनामिक स्टाइल अलॉय व्हील दिए गए हैं। कर्व टाटा की पहली कार है, जिसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल मिलते हैं। वहीं, व्हील आर्च स्क्वरिश आकार के हैं और ऊपर एक SUV-कूपे स्टाइल स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है।

सेफ्टी फीचर्स: 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

नेविगेशन और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर ड्राइवर स्क्रीन पर डिस्प्ले होते हैं। टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम  भी दिया गया है, जिसके तहत एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।टाटा मोटर ने कर्व EV में इकोस्टिक साउंड सिस्टम दिया है, जिससे कार की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे से कम होने पर साउंड बाहर सुनाई देगा। यह फीचर भीड़भाड़ वाले एरिया में पैदल चल रहे लोगों को अलर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here