अकोला – जिले के बालापुर तहसील में भ्रष्टाचार विरोधी विभाग (एसीबी) ने सोमवार, 29 सितंबर 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम राजस्व अधिकारी (तलाठी) सतिश सुभाष कराड (36 वर्ष) को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा।
क्या है मामला?
शिकायतकर्ता ने साल 2024 में कारंजा रमजानपुर शिवार में खेती की जमीन खरीदी थी। उस जमीन का गट नंबर दुरुस्ती करने के लिए तलाठी सतिश कराड ने पहले 1,25,000 रुपये रिश्वत की मांग की। बाद में सौदेबाज़ी कर यह रकम 1,00,000 रुपये पर तय हुई।
एसीबी का जाल
-
23 सितंबर को शिकायत दर्ज होने के बाद 24 सितंबर को एसीबी टीम ने पड़ताल की। इसके बाद 29 सितंबर को निंबा फाटा, शेगांव-अकोट रोड पर श्रीकृपा पेट्रोल पंप के सामने जाल बिछाया गया। इस कार्रवाई में तलाठी सतिश कराड शिकायतकर्ता से तय की गई 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते ही रंगेहाथ पकड़े गए।
कार्रवाई का नेतृत्व
यह कार्रवाई मारुती जगताप (पुलिस अधीक्षक, एसीबी अमरावती) सचिंद्र शिंदे (अपर पुलिस अधीक्षक, एसीबी अमरावती) के मार्गदर्शन में की गई। सापडा़ टीम का नेतृत्व श्री. विलास गुसिंगे (पुलिस निरीक्षक, एसीबी बुलढाणा) ने किया। उनके साथ प्रविण बैरागी, अमोल झिने, दीपक जाधव, जगदीश पवार, रंजीत व्यवहारे, नितीन शेटे व संदीप ताले समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
आगे की कार्यवाही आरोपी तलाठी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत पुलिस स्टेशन उरळ (जिला अकोला) में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है।
जनता से अपील
यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो नागरिक तुरंत एसीबी से संपर्क करें:
-
एसीबी बुलढाणा कार्यालय : 07262-242548
-
व्हाट्सऐप : 9405091064 (बुलढाणा), 9403801064 (अकोला)
-
टोल-फ्री नंबर : 1064