मुंबई- गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई-कोंकण रेल मार्ग पर यात्रा को और भी मधुर बनाने के लिए, भारतीय रेलवे खानपान पर्यटन निगम (IRCTC) ने तेजस और वंदे भारत एक्सप्रेस में मोदक वितरित करने का निर्णय लिया है। इससे श्री गणेश के आगमन पर जाने वाले भक्तों को यात्रा के दौरान मीठा प्रसाद मिलेगा।कोंकण में गणेश चतुर्थी बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है। मुंबई में रहने वाले कोंकणवासी त्योहार से एक-दो दिन पहले ही अपने गाँवों के लिए रवाना हो जाते हैं। इस कारण त्योहार के दौरान मुंबई-गोवा सड़क मार्ग के साथ-साथ रेलवे पर भी भारी भीड़ होती है।
यात्रियों को मोदक वितरित करने की योजना
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, राज्य परिवहन निगम जैसी सरकारी एजेंसियों द्वारा विशेष परिवहन व्यवस्था की जाती है। महाराष्ट्र टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन संख्या 22229/30 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मडगांव-सीएसएमटी वंदे भारत और ट्रेन संख्या 22119/20 सीएसएमटी-मडगांव-सीएसएमटी तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को मोदक वितरित करने की योजना है।