अगस्त में दिखेंगे दो सुपरमून
1 अगस्त को स्टर्जन मून 2:32 बजे अपने पीक पर होगा। सूर्यास्त के बाद जब यह दक्षिण-पूर्व क्षितिज से ऊपर उठेगा तब भी यह पूरी तरह दिखाई देगा। ‘सुपरमून’ का टैग इसकी सुंदरता को बढ़ाता है जिससे यह आम फुल मून की तुलना में बड़ा और चमकीला दिखाई देता है। साल 2023 सुपरमून के लिहाज से बेहद खास है, जिसमें कुछ चार ऐसी घटनाएं होंगी। खासतौर पर 30 अगस्त का फुल मून एक ब्लू मून होगा जो अगस्त महीने का दूसरा फुल मून होगा।
जुलाई में दिखा साल का पहला सुपरमून
हर फुल मून का नाम अपना एक सांस्कृतिक महत्व रखता है और यह विभिन्न परंपराओं से जुड़ा होता है। इससे पहले 3 जुलाई को दुनिया के कई हिस्सों में सुपरमून देखा गया था। यह साल का पहला सुपरमून था जिसे ‘बक मून’ भी कहा जाता है। इस दौरान चंद्रमा और पृथ्वी के बीच 361,934 किमी की दूरी थी जो सामान्य से 22,466 किमी कम थी। एक आम फुल मून की तुलना में 5.8 प्रतिशत बड़ा और 12.8 प्रतिशत चमकीला नजर आया था।