मुंबई/भुसावल- मध्य रेल ने अब तक 278 अनारक्षित ट्रेनों सहित 1058 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की घोषणा की है
मध्य रेल ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए अपनी नियमित ट्रेनों के अलावा अब तक 278 अनारक्षित ट्रेनों सहित 1058 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है।
अतिरिक्त 72 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
एलटीटी मुंबई-रक्सौल- एलटीटी मुंबई साप्ताहिक विशेष (24 सेवा)
05558 विशेष दिनांक 10.04.2025 से 26.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को एलटीटी मुंबई से 07.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी। (12 सेवाएं)
05557 विशेष दिनांक 08.04.2025 से 24.06.2025 तक मंगलवार को 19.15 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। (12 सेवाएं)
ठहराव : कल्याण, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढी और बैरगनिया।
संरचना: दो वातानुकूलित-2 टियर, छह वातानुकूलित-3 टियर, 07 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार ।
एलटीटी मुंबई-सहरसा- एलटीटी मुंबई साप्ताहिक विशेष (24 सेवा)
05586 विशेष दिनांक 13.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक रविवार को 16.35 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। (12 सेवाएं)
05585 विशेष दिनांक 11.04.2025 से 27.06.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 17.45 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.30 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। (12 सेवाएं)
ठहराव : कल्याण, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, खगड़िया, मानकर और सिमरी भक्तियारपुर।
संरचना: दो वातानुकूलित-2 टियर, छह वातानुकूलित-3 टियर, 07 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार ।
एलटीटी मुंबई-धनबाद-एलटीटी मुंबई साप्ताहिक विशेष (24 सेवा)
03380 विशेष दिनांक 10.04.2025 से 26.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 17:00 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.00 बजे धनबाद पहुंचेगी। (12 सेवाएं)
03379 विशेष दिनांक 08.04.2025 से 24.06.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को 23.00 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14.15 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। (12 सेवाएं)
ठहराव : कल्याण जं., मनमाड जं., भुसावल जं., खंडवा, इटारसी जं., पिपरिया, मदन महल, कटनी साउथ, ब्योहारी, बरगवान, सिंगरौली, चोपन, रेणुकूट, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, लातेहार, खलारी, पतरातू, बरका काना, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा और कतरासगढ़।
संरचना: पांच वातानुकूलित-2 टियर, दस वातानुकूलित-3 टियर (इकोनॉमी), पांच वातानुकूलित -3 टियर और 2 जेनरेटर कार ।
आरक्षण: विशेष ट्रेन सं. 05558, 05586 और 03380 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 05.04.2025 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।*