भारत की पहली मैग्नीशियम साइकिल इस कंपनी ने की लाँच

टाटा इंटरनेशनल की सब्सिडियरी कंपनी स्ट्राइडर साइकिल्स ने भारत में साइकिलों की कॉन्टिनो रेंज लॉन्च की है। इसमें कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T को पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये भारत की पहली मैग्नीशियम फ्रेम वाली साइकिल है।कंपनी ने इसकी कीमत 27,896 रुपए रखी है। कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T देश भर में स्ट्राइडर साइकिल रीटेल स्टोर्स पर अवेलेबल है और इसे कंपनी की वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजान से भी खरीदा जा सकता है। साइकिल मिलिट्री ग्रीन और ग्रे कलर में अवेलबल है।

ऑफरोडिंग के लिए आईडियल है मैग्नीशियम फ्रेम

मैग्नीशियम फ्रेम ट्रेडिशनल एल्यूमीनियम फ्रेम की तुलना में हल्के और मजबूत होते हैं, जो ऑफ-रोडिंग के लिए आईडियल माने जाते हैं। ये वाइब्रेशन को ज्यादा अब्जॉर्ब करता है। इससे राइडिंग आरामदायक बनाने में मदद कर सकता है।

कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T फीचर्स

कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T कई फीचर्स से लैस है। इसमें डुअल डिस्क ब्रेक, स्मूथ गियर शिफ्टिंग के लिए फ्रंट और रियर डिरेलियर, लॉक-इन/लॉक-आउट टेक्नीक के साथ फ्रंट सस्पेंशन फोर्क शामिल हैं। साइकिल की टॉप स्पीड 21kmph है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here