वेब सीरीज: मुंबई डायरीज 26/11
ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो
निर्देशक: निखिल आडवाणी और निखिल गोंसाल्विस
कास्ट: मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, मृण्मयी देशपांडे, नताशा भारद्वाज, सत्यजीत दुबे, प्रकाश बेलावाड़ी, श्रेया धनवंतरी, सहित अन्य
क्या है कहानी: 26 नवंबर 2008 की तारीख कोई भी देशवासी नहीं भूल सकता है। ये वही तारीख है, जब कुछ आंतकवादियों ने मुंबई को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना को कुछ फिल्मों में भी अलग अलग तरह से दिखाया गया है। वहीं ‘मुंबई डायरीज’ में इस बार इसे डॉक्टर्स के नजरिए से दिखाया गया है। इस वारदात के बाद कैसा था मुंबई के डॉक्टर्स का हाल, एक ओर जहां मरीजों की संख्या रुक नहीं रही थी तो वहीं उनकी खुद की परेशानियां भी जारी थीं।
कैसी है एक्टिंग और निर्देशन: ‘मुंबई डायरीज 26/11’ में मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, मृण्मयी देशपांडे, नताशा भारद्वाज, सत्यजीत दुबे, प्रकाश बेलावाड़ी, श्रेया धनवंतरी, सहित कई अन्य किरदार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। एक ओर जहां मोहित रैना ने डॉक्टर के किरदार में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है तो वहीं अन्य कास्ट ने भी अपने- अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है।
story-mumbai-diaries-review-starring-mohit-raina-konkona-sen-sharma