अकोला – वर्तमान में निर्माण कार्य क्षेत्र में काफी मंदी नजर आ रही है. नतीजतन निर्माण कार्य सामग्री की कीमतों में कमी आ रही है. इसी बीच निर्माण कार्य में महत्वपूर्ण माने जाने वाले स्टील के दाम भी धड़ाम से गिरे हैं. वर्तमान में स्टील के दामों में प्रति क्विंटल 500 रुपए सस्ता हुआ है, जबकि एक टन में 5 हजार रुपए की गिरावट आई है.
स्टील के दामों में आई गिरावट के कारण फिलहाल निर्माण कार्य करवाने वालों को काफी राहत बख्श साबित हो रहा है. अकोला के बाजार में फिलहाल स्टील की कीमत 5 हजार रुपए से लेकर 5 हजार 200 रुपए प्रति क्विंटल बेचा जा रहा है.ध्यान रहे कि मकान का निर्माण कार्य शुरु होने के बाद स्टील बड़ी मात्रा में खरीदा जाता है. किसी भी इमारत की मजबूती के लिए सही प्रकार और मोटाई के स्टील का उपयोग महत्वपूर्ण माना जाता है, जो निर्माण की विश्वसनीयता को प्रभावित करता है.इसलिए हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर किसी भी प्रकार से कहीं से भी कमजोर न हो.
इसके लिए कई लोग कर्ज अथवा उधार लेकर या फिर गहने गिरवी रखकर पैसा इकट्ठा करते हैं. वहीं मकान खरीदते समय प्राथमिकता उस मकान को अधिक दी जाती है जो आपको पसंद हो और किफायती के साथ मजबूत भी, जबकि अन्य लोग मकान बनवाने को तरजीह देते हैं.