

किस राज्य में पेड़ों को मिलता है पेंशन
अब तक आपने सुना होगा कि लोगों को रिटायरमेंट पेंशन, विधवा पेंशव या वृद्धा पेंशन मिलता है. लेकिन हरियाणा एक ऐसा राज्य है जो पेड़ों को भी पेंशन देता है. हालांकि, ये पेड़ कोई आम पेड़ नहीं होते, बल्कि काफी बूढ़े पेड़ होते हैं. बूढ़े पेड़ उन्हें कहते हैं जिनकी उम्र 75 साल से ज्यादा हो. इन पेड़ों को हरियाणा सरकार प्राणवायु देवता स्कीम के तहत सालाना पेंशन देती है.
कितना मिलता है पैसा
इस योजना की घोषणा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 5 जून 2021 को की थी. इसमें उन्होंने कह था कि प्रदेश के बुजुर्ग पेड़ों के सालाना 2500 रुपये पेंशन दी जाएगी. सबसे बड़ी बात कि बाद में इस राशि को बढ़ा कर 2750 रुपये किया गया. इस स्कीम के तहत फायदा लेने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑफलाइन माध्यम से भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
आप कैसे उठा सकते हैं लाभ
अगर आप हरियाणा में रहते हैं और आपके पास ऐसे पेड़ हैं जिनकी उम्र 75 साल से ज्यादा है तो आप अपने पेड़ों का रजिस्ट्रेशन इस स्कीम के तहत करा सकते हैं. वहीं अगर आपके पेड़ पीपल के हैं तो सरकार इन्हें ज्यादा तरजीह देती है. दरअसल, पीपल का पेड़ हमेशा ऑक्सीजन छोड़ता है इसलिए हिंदू धर्म को मानने वाले लोग इसकी पूजा भी करते हैं.





