एसटी कर्मियों को मिलेगा 6,000 बोनस और 12,500 अग्रिम, वेतन बकाया हेतु सरकार 65 करोड़ मासिक फंड देगी

मुंबई- महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम एसटी के कर्मचारियों के लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है।  शिंदे ने निगम के लगभग 85,000 कर्मचारियों और अधिकारियों को 6,000 रूपये का दिवाली उपहार देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, वेतन वृद्धि के बकाए की राशि अब प्रतिमाह वेतन के साथ अदा की जाएगी, जिसके लिए राज्य सरकार निगम को प्रति माह ₹65 करोड़ देगी। सह्याद्री अतिथि गृह में कर्मचारी संगठनों की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी दी।
अपनी विविध मांगों को लेकर एसटी (महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम) कर्मचारियों द्वारा घोषित आंदोलन को देखते हुए, मंगलवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कर्मचारी संगठनों और सरकारी प्रतिनिधियों ने विस्तृत चर्चा की, जिसके परिणामस्वरूप कर्मचारियों के हित में कई बड़े निर्णय लिए गए।
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने 85 हजार कर्मचारियों को 6,000 रूपये का दिवाली उपहार (अनुग्रह अनुदान) देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2020-2024 के दौरान की वेतन वृद्धि के बकाए की राशि (एरियर्स) अब एक साथ न देकर प्रति माह वेतन के साथ दी जाएगी। इस भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए शासन ने निगम को 65 करोड़ रूपये की मासिक राशि आवंटित की है।
परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने यह भी बताया कि पात्र एवं इच्छुक कर्मचारियों को पहले की तरह 12,500 रूपये का दिवाली अग्रिम भी दिया जाएगा, जिसके लिए निगम ने सरकार से ₹54 करोड़ की मांग की है। सरकार के इन त्वरित और सकारात्मक फैसलों से कर्मचारियों की मांगों पर सहमति बनी और दिवाली के अवसर पर होने वाला आंदोलन टल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here