पुणे- पुणे लोहगांव हवाई अड्डे से बैंकाक के लिए हवाई सेवा शुरू हो गयी हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा विमान को ऑनलाइन हरी झंडी दिए जाने के बाद विमान ने बैंकॉक के लिए उड़ान भरी.इस अवसर पर उन्होंने एक ऑनलाइन भाषण में कहा कि पुणे को जर्मनी, इंग्लैंड और अमेरिका के लिए पोर्ट ऑफ कॉल के रूप में नामित किया गया है। इसलिए यदि भविष्य में पुणे में मौजूदा रनवे का विस्तार किया जाता है तो अमेरिका, इंग्लैंड और जर्मनी से सीधा संपर्क प्राप्त किया जा सकता है।
सिंधिया ने कहा कि पुणे से बैंकॉक के लिए उड़ान सेवा की गई है. पुणे लोहगांव एयरपोर्ट के निदेशक संतोष ढोके, मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर के महासंचालक प्रशांत गिरबाने, स्पाइस जेट कंपनी के अधिकारी मौजूद थे.
उड़ान सं. | क्षेत्र | प्रस्थान | आगमन | फ्रीक्वेंसी | एयरक्राफ्ट |
एसजी 81 | पीएनक्यू-बीकेके | 18:45 | 00:40 | मंगलवार, गुरूवार, शनिवार, रविवार | बी-737 |
एसजी 82 | बीकेके-पीएनक्यू | 14:15 | 17:10 | मंगलवार, गुरूवार, शनिवार, रविवार | बी-737 |
स्पाइस जेट एयरलाइंस ने पुणे से बैंकॉक के लिए सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को शुरू किया है.केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, निकट भविष्य में पुणे लोहगांव हवाई अड्डे पर रनवे का विस्तार होगा, तब पुणे से इंग्लैंड, जर्मनी के साथ सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की जा सकेंगी.
पुणे हवाई अड्डा भारतीय वायु सेना के अधिकार क्षेत्र में आता है. पुणे हवाई अड्डे से यात्रियों की दैनिक भीड़ को देखते हुए हमने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पुणे हवाई अड्डे पर आठ स्लॉट बढ़ाने का अनुरोध किया है. उन्होंने 14 स्लॉट बढ़ाए हैं. इससे एयरपोर्ट पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी
सिंधिया ने पुणे- बैंकॉक हवाई सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पुणे उनका शहर है। यह देश का शैक्षिक और सांस्कृतिक केंद्र भी है। इस शहर के कोने-कोने में छत्रपति शिवाजी महाराज की छवि है। इसके अलावा यह राष्ट्रवाद और साम्यवाद का केंद्र भी है। उन्होंने के कहा कि उन्हें गर्व है कि इस शहर और पुणे के लोगों की सेवा करने का उन्हें अवसर मिल रहा है।