मुंबई- मध्य रेल प्रशासन ने हैदराबाद और काचीगुड़ा से दो विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन दो विशेष ट्रेनों को चलाए जाने के कारण वर्तमान में अजमेर के लिए चलाई जा रही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण किया जा सकेगा. मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सूत्रों माध्यम से साझा की .
हैदराबाद- अजमेर विशेष ट्रेन
ट्रेन क्रमांक-07169 (हैदराबाद- अजमेर, विशेष) शुक्रवार, 3 जनवरी को सुबह 6 बजे हैदराबाद से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 6.15 बजे अजमेर पहुंचेगी. ट्रेन क्रमांक-07170 (अजमेर- हैदराबाद, विशेष) बुधवार, 8 जनवरी को रात 8 बजे अजमेर से रखाना होगी और और तीसरे दिन की सुबह 07:45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 20 स्लीपरप, 2 लगेज कम गाउँ ब्रेक वैन रहेंगे.
ट्रेन के स्टॉपेज
हैदराबाद से प्रस्थान करने के बाद इस ट्रेन को सिकंदराबाद, मलकाजगिरि, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजय नगर और नसीराबाद में स्टॉपेज दिय गया है.
काचीगुड़ा-अजमेर स्पेशल ट्रेन
रेल सूत्रों के अनुसार ट्रेन क्रमांक-07171 (काचीगुड़ा-अजमेर, स्पेशल) शुक्रवार, 3 जनवरी को रात 11 बजे काचीगुड़ा से चल कर प्रस्थान से तीसरे दिन दोपहर 2.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन क्रमांक-07172 (अजमेर-काचीगुड़ा, स्पेशल) बुधवार, 8 जनवरी को शाम 9.5 बजे अजमेर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 10 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी.
ट्रेन के स्टॉपेज
इस ट्रेन को काचीगुड़ा से रवानगी के बाद मलकाजगिरि, बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, वासर, धर्मावाद, उमरी, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजय नगर और नसीराबाद में स्टॉपेज दिया गया है. इस ट्रेन में 17 थर्ड एसी और 2 ब्रेक कम जेनरेटर कोच रहेंगे.