अकोला – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में शामिल होने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर यह है कि दक्षिण-मध्य रेल प्रशासन ने काचीगुड़ा सहित सिकंदराबाद, नांदेड़ और औरंगाबाद से अकोला होते हुए पटना के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इनमें औरंगाबाद-पटना विशेष की दो फेरियां करेंगी.
दक्षिण-मध्य रेलवे के नांदेड़ डीआरएम आफिस के सूत्रों के अनुसार ट्रेन क्रमांक-07721 (नांदेड़-पटना, विशेष) आगामी बुधार, 22 जनवरी को रात 11 बजे नांदेड़ से प्रस्थान करेगी और पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, स्खंडवा, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज चौकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बकसर, आरा, दानापुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन क्रमांक-07722 (पटना- नांदेड़, विशेष) आगामी शुक्रवार, 24 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और उपर्युक्त रेल मार्ग से होते हुए रविवार, 26 जनवरी को तड़के 4.30 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.
आगामी शनिवार, 25 जनवरी को दोपहर 4.45 बजे रवाना होगी और निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, जबलपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज चौकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बकसर, आरा, दानापुर होते हुए तीसरे दिन पटना में सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन क्रमांक-07726 (पटना- काचीगुड़ा, विशेष) आगामी सोमवार, 27 जनवरी को पटना से सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और उसी रेल मार्ग से होते हुए तीसरे दिन सुबह 7 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी.
ट्रेन क्रमांक-07099 (नांदेड़-पटना, विशेष)
आगामी गुरुवार, 13 फरवरी को रात 11 बजे नांदेड़ से रात 11 बजे रवाना होगी और पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए तीसरे दिन पटना में सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन क्रमांक-07100 (पटना-नांदेड़, विशेष) आगामी शनिवार, 15 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी रेल मार्ग से होते हुए सोमवार, 17 फरवरी को नांदेड़ में तड़के 4.30 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन क्रमांक-07101 (औरंगाबाद- पटना, विशेष)
आगामी बुधवार, 19 फरवरी के अलावा मंगलवार, 25 फरवरी को शाम 7 बजे औरंगाबाद से रवाना होकर जालना, सेलू, परभणी, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. ट्रेन क्रमांक-07102 (पटना- औरंगाबाद, विशेष) आगामी शुक्रवार, 21 फरवरी के अलावा गुरुवार, 27 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी रेल मार्ग से 23 एवं 29 को औरंगाबाद में सुबह 7.45 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन क्रमांक- 07103 (काचीगुड़ा-पटना, विशेष)
आगामी शनिवार, 22 फरवरी को काचीगुड़ा से अपराह्न 4.45 बजे काचीगुड़ा से रवाना होगी और निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. ट्रेन क्रमांक-07104 (पटना- काचीगुड़ा, विशेष) आगामी सोमवार, 24 फरवरी को सुबह 11:30 बजे पटना से रवाना होगी और उसी रेल मार्ग से बुधवार, 26 फरवरी को सुबह 7 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी.
ट्रेन क्रमांक-07105 (सिकंदराबाद-पटना, विशेष)
आगामी शुक्रवार, 7 फरवरी को शाम 5 बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, स्खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 10.30 पहुंचेगी. ट्रेन क्रमांक-07106 (पटना- सिकंदराबाद, विशेष) आगामी रविवार, 9 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और उसी रेल मार्ग से होते हुए मंगलवार, 11 फरवरी को सुबह 11:30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.