अकोला – आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सेवा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के बाद दक्षिण-मध्य रेलवे ने भी पंढरपुर के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जिनमें से एक अकोला से उपलब्ध कराई गई है. ट्रेन क्रमांक- 07505 (अकोला-पंढरपुर, विशेष) मंगलवार, 16 जुलाई को अकोला से सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार, 17 जुलाई को सुबह 10.50 बजे पंढरपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन क्रमांक-07506 (पंढरपुर-अकोला, विशेष) बुधवार, 17 जुलाई को रात 9.40 बजे पंढरपुर से रवाना होगी और गुरुवार, 18 जुलाई को रात 8 बजे अकोला पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन में वातानुकूलित-1, स्लीपर-4 और जनरल के 17 कोच रहेंगे. अकोला और वाशिम जिले के सभी वारकरी गण और भक्तगण इस विशेष ट्रेन का लाभ ले ऐसा आव्हान डीआरयुसीसी सदस्य विमल जैन और अधिवक्ता राजनारायण मिश्रा की ओर से किया गया हैं .
इन स्टेशनों पर इस ट्रेन को दिया गया स्टॉपेज…
अकोला से पंढरपुर के बीच चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा, परभणी, गंगाखेड़, परली वैजनाथ, पानगांव, लातुर रोड, उदगीर, भालकी, बिदर, जाहिराबाद, विकाराबाद, तांदुर, सेरम, चित्तपुर, वाड़ी, कलबुर्गी, सोलापुर, कुईवाड़ी में स्टॉपेज दिया गया है.