शुभमन गिल चुने गए जनवरी के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी!

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)–  भारत के प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को जनवरी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी घोषणा की है। आईसीसी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। महिला क्रिकेटरों में जनवरी की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार इंग्लैंड की ग्रेस त्रिवन्स को दिया गया। गिल ने अपने हमवतन मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे को हराकर यह सम्मान हासिल किया। गिल को चुनिंदा मीडिया प्रतिनिधियों, आईसीसी हॉल ऑफ फेमर्स, पूर्व खिलाड़ियों और प्रशंसकों द्वारा किये गये मतदान के आधार पर यह पुरस्कार दिया गया है।

‘पुरस्कार मिलने पर रोमांचित हूं’

गिल ने यह पुरस्कार मिलने पर कहा, ‘मैं आईसीसी की ओर से महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार मिलने पर रोमांचित हूं। जनवरी मेरे लिए एक विशेष महीना था और यह पुरस्कार मिलना उसे और यादगार बना देता है। मेरी इस सफलता का श्रेय मेरी टीम के साथियों और कोचों को जाता है जो एक खिलाड़ी के रूप में हमेशा मेरा समर्थन करते हैं। मैं अपने साथ नामांकित खिलाड़ियों को भी उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं।’

जनवरी में कुल चार शतक जमाए 

विरुद्ध एकदिवसीय मैच में जड़ा गया दोहरा शतक भी शामिल रहा। श्रीलंका के विरुद्ध एकदिवसीय सीरीज को 115 रन की शतकीय पारी के साथ समाप्त करने वाले गिल ने कीवी टीम के खिलाफ पहले ही वनडे में गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 149 गेंदों पर 19 चौकों और नौ छक्कों के साथ 208 रन बनाए। दूसरे वनडे में नाबाद 40 रन जोड़ने के बाद उन्होंने तीसरे एकदिवसीय मैच में भी 112 रन की शतकीय पारी खेली। गिल ने इस यादगार सीरीज की तीन पारियों में 360 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में बाबर आजम की बराबरी कर ली।

‘मैं इन पारियों से बहुत आत्मविश्वास लूंगा’

गिल ने कहा, ‘अपने प्रदर्शन को पहचान मिलते हुए देखना हमेशा अच्छा लगता है। मैं इन पारियों से बहुत आत्मविश्वास लूंगा, खासकर घरेलू धरती पर होने वाले पुरुष क्रिकेट विश्व कप की ओर बढ़ते हुए।’ एकदिवसीय सीरीज में अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी-20 में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन तीसरे टी-20 में उन्होंने 63 गेंदों पर 126 रन की विस्फोटक पारी खेल डाली।

इसके साथ वह रोहित शर्मा, सुरेश रैना और विराट कोहली के बाद खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए। जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और मतदाता दल के सदस्य पॉमी बंगवा ने कहा, ‘बीता महीना शुभमन गिल की प्रतिभा की फिर से घोषणा कर रहा था। उनकी निस्तेज लालित्य और सुंदर शैली उनके अंडर-19 दिनों से ही स्पष्ट हो गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का दोहरा शतक उन्हें एक विशिष्ट क्लब में रखता है और उनके करियर के उचित प्रस्थान का संकेत दे सकता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here