Wednesday, November 26, 2025
Home धर्म - अध्यात्म श्रीसांवलिया सेठ मंदिर में दान का रिकॉर्ड टूटा: क्या बनेगा नया रिकार्ड?

श्रीसांवलिया सेठ मंदिर में दान का रिकॉर्ड टूटा: क्या बनेगा नया रिकार्ड?

shri sanwaliya seth mandir dan record

Image Credit: X
Sanwaliya Seth Temple Donation: चित्तौड़गढ़ का श्रीसांवलिया सेठ मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां भंडार खुलते ही दान की ऐसी बारिश होने लगी कि सिर्फ चार राउंड की गिनती में 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपए निकल आए। दान की गिनती 19 नवंबर से चल रही है और मंदिर समिति का कहना है कि रकम अभी और बढ़ेगी, क्योंकि चेक, मनीऑर्डर और ऑनलाइन दान की गिनती अभी शुरू ही नहीं हुई है। इस बार ऐसा माहौल बन गया है कि कुल राशि 40 करोड़ रुपए तक पहुंचने की पूरी उम्मीद है।

यह मंदिर मेवाड़ का प्रसिद्ध कृष्णधाम माना जाता है और देशभर से भक्त यहां आकर चढ़ावा चढ़ाते हैं। लेकिन इस बार गिनती का पैमाना इतना बड़ा है कि पिछले सभी रिकॉर्ड पीछे छूट गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार भंडार दो महीने बाद खोला गया, जिससे चढ़ावा कई गुना बढ़ गया।

क्या सिर्फ चार राउंड में 36 करोड़ की दान राशि पहले कभी देखी गई है?

19 नवंबर को भंडार खुलते ही पहला राउंड शुरू हुआ और उसी दिन 12 करोड़ 35 लाख रुपए निकल आए। यह आंकड़ा ही पिछले वर्षों के मुकाबले काफी बड़ा था। अगला राउंड 21 नवंबर को हुआ, जिसमें 8 करोड़ 54 लाख रुपए मिले। तीसरे राउंड में 7 करोड़ 8 लाख 80 हजार रुपए निकले और फिर आया चौथा राउंड, जो इस बार का सबसे अहम राउंड माना गया। इस चौथे राउंड में 8 करोड़ 15 लाख 80 हजार रुपए मिले और इसी के साथ कुल राशि 36 करोड़ के पार चली गई। यह पूरी दान राशि पिछले साल दीपावली के बाद दो महीने में मिले कुल 34 करोड़ 91 लाख रुपए से भी ज्यादा है। यानी इस बार सिर्फ चार राउंड में ही सालाना रिकॉर्ड टूट गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?