अकोला में रविवार को होगा श्री गजानन महाराज जी की पालखी का आगमन

अकोला – आषाढी एकादशी निमित्त प्रतिवर्ष शेगांव के श्री गजानन महाराज की पालकी पंढरपुर वारी के लिए निकलती है. इस पालकी में भजनी दिंडी, अश्व, हाथी समेत 700 वारकरी रहेंगे. इस पालकी का अकोला शहर में आगमन रविवार, 28 मई को सुबह 7 बजे हो रहा है. बीते चार दशकों से श्री गजानन महाराज की पालकी का स्वागत शेगांव पालकी सत्कार समिति की ओर से किया जाता है.

इस वर्ष भी पालकी के स्वागत को लेकर सोमवार, 22 मई को समिति की सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में सर्वसम्मति से श्री की पालकी का स्वागत एवं रात का मुकाम मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय के मैदान पर होगा, यह निर्णय लिया गया. सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पालकी के दो दिवसीय मुकाम की जिम्मेदारी संभालने का मानस व्यक्त किया.बीते वर्ष के दौरान पालकी उत्सव का खर्च जायजा समिति के कोषाध्यक्ष ने समिति के सामने प्रस्तुत किया.

समिति की ओर श्रीं के दर्शन तथा महाप्रसाद का लाभ लेने का आह्वान

श्रीं के दर्शन के लिए शहर के मुख्य रास्ते से श्री की पालकी की शोभायात्रा का नियोजन किया गया है. सभी को दर्शनों का लाभ मिले, इसलिए दोपहर 3 से रात 10 बजे तक मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय के मैदान पर श्री के दर्शन की व्यवस्था की गई है. श्रद्घालुओं से श्रीं के दर्शन तथा महाप्रसाद का लाभ लेने का आह्वान समिति की ओर से किया गया है.

इस सभा में समिति के अध्यक्ष शिवलाल बोर्डे, उपाध्यक्ष प्रकाश खंडेलवाल, उपसचिव दिनेश पांडव, शोभायात्रा प्रमुख नारायणराव आवारे, बाबासाहब गावंडे, केशवराव पाटिल, अरविंद पाटिल, सदस्य रजनीकांत सप्रे, श्यामसुंदर मालपाणी, जनार्दन बापू देशमुख, गजानन ढेमे, चंडू लाडेकर, भास्कर लांडे, गोविंद खंडेलवाल, दिलीप अग्रवाल, दामोदर साठे एवं विजय रांदड उपस्थित थे. संचालन सचिव किशोर फुलकर तथा आभार प्रदर्शन उपसचिव रामराव घाटे ने किया. पालकी के अकोला आगमन के दौरान अन्य लोग वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें, जिससे पालकी समेत श्रद्घालुओं को परेशानी नहीं होगी. दर्शन तथा महाप्रसाद का लाभ लें, यह आह्वान समिति ने किया है.

28 को सुबह 11 बजे निकलेगी, मुंगीलाल विद्यालय में विश्राम

रविवार, 28 मई को शहर में शोभायात्रा का मार्ग श्री गजान महाराज संस्था प्रमुख द्वारा निर्धारित किया गया है. शहर के मुख्य रास्ते से शोभायात्रा निकलेगी. सुबह 11 बजे श्रीं की पालकी शंकरलाल खंडेलवाल विद्यालय, गोडबोले प्लॉट, पुराना शहर होकर डाबकी मार्ग के श्री गजानन महाराज मंदिर के सामने से होते हुए श्रीवास्तव चौक, जय गुरुदेव पेट्रोल पम्प, श्री विठ्ठल रुक्माई मंदिर, काला मारुति मंदिर, सुशील बेकरी के सामने से होते हुए लोहे के पुल से बड़ा पुल, सिटी कोतवाली चौक, गांधी रोड, महानगरपालिका चौक, चांदेकर चौक, निशांत टावर, चिव चिव बाजार प्रवेश द्वार से होते हुए स्वावलंबी विद्यालय के सामने से मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय के मैदान पर पालकी का मुकाम रहेगा.

29 को भी शहर भ्रमण तथा हरिहर पेठ में विश्राम

सोमवार, 29 मई को सुबह 6 बजे सिगी हॉस्पिटल के पास से उड़ान पुल के नीचे से होते हुए जिलाधिकारी निवास, वनविभाग कार्याल, धर्मदाय आयुक्त कार्यालय, खंडेलवाल भवन, गोरक्षण मार्ग, पुराना इन्कम टैक्स चौक से होते हुए आदर्श कालोनी की शाला नंबर 16 में विश्राम तथा महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. उसके बाद फिर पालकी का प्रस्थान संभाजी नगर श्री गजानन महाराज मंदिर, बोबड़े दूध डेयरी, सिंधी कैम्प रोड, दक्षता नगर कॉम्प्लेक्स के सामने से • जिला कारागृह के सामने से अशोक वाटिका, सर्वोपचार अस्पताल, जिलाधिकारी कार्यालय, सरकारी बगीचा, खोलेश्वर होते हुए सिटी कोतवाली चौक, लोहे के पुल पर से जयहिंद चौक, राजराजेश्वर मंदिर के सामने से होकर हरिहर पेठ के शिवाजी विद्यालय में मुकाम रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here