सेंसेक्स ने फिर रचा इतिहास पहली बार 81,000 के पार पहुंचा इंडेक्स

मुंबई- बीएसई सेंसेक्स ने आज के ट्रेड में फिर से इतिहास रच दिया. सेंसेक्स पहली बार 81,000 के लेवल के पार जाने में कामयाब हुआ है. सेंसेक्स ने ये ऑलटाइम हाई तब छूआ है जब बाजार में सुबह तेज गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन निचले लेवल से निवेशकों की और से खरीदारी लौटने के बाद सेंसेक्स 810 अंकों के उछाल के साथ 81,203 अंकों का हाई पर जा पहुंचा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 24,700 के लेवल के पार करते हुए 24,746.80 अंकों के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. निफ्टी में निचले लेवल से शानदार 234 अंकों की रिकवरी देखने को मिली है.

निचले लेवल से शानदार वापसी

सुबह सेंसेक्स 200 अंकों के करीब गिरावट के साथ खुला और 326 अंकों नीचे जा लुढ़का. लेकिन इस लेवल पर बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में खरीदारी लौटने के चलते निचले लेवल से सेंसेक्स में 813 अंकों की रिकवरी लौटी और सेंसेक्स 81,203 अंकों के हाई पर जा पहुंचा है. ये पहला मौका है जब सेंसेक्स 81,000 के आंकड़े के पार जाने में सफल रहा है.  निफ्टी भी पिछली क्लोजिंग से 110 अंक नीचे जा लुढ़का लेकिन नीचे लेवल से निफ्टी में 243 अंकों की तेजी लौटी जिसके बाद इंडेक्स 24,746.80 अंकों के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा. सेंसेक्स – निफ्टी ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है लेकिन आज के सेशन में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स से रौनक गायब है. निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

बजट से पहले बाजार में तेजी 

भारतीय शेयर बाजार में लौटी इस शानदार तेजी को बजट से जोड़कर देखा जा रहा है. बजट में उम्मीद है कि सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए ज्यादा धन का प्रावधान कर सकती है तो रेलवे, डिफेंस और पावर सेक्टर के लिए बड़े एलान संभव है. साथ ही ग्रामीण इलाकों में खपत बढ़ाने के लिए किसानों के आय को बढ़ाने के लिए सरकार बजट में सौगात दे सकती है यही कारण है कि बजट पेश होने से दे ट्रेडिंग सेशन पहले ये तेजी देखने को मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here