SBI रुपे क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे UPI पेमेंट , यहाँ देखे प्रोसेस

नई दिल्ली- अब आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करके लेनदेन कर सकेंगे। UPI ऐप्स के साथ SBI रुपे (RuPay) क्रेडिट कार्ड को रजिस्टर या लिंक करके इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है। यहां हम आपको SBI के रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने की प्रोसेस बता रहे हैं।

अगर आपके फोन में UPI ऐप नहीं है तो ऐसे लिंक करें

  1. अगर आपके फोन में UPI ऐप नहीं है तो उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।
  2. UPI ऐप पर अपना मोबाइल नंबर वैरिफाई करके रजिस्ट्रेशन करें।
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद, “ऐड क्रेडिट कार्ड या लिंक क्रेडिट कार्ड ” का ऑप्शन चुनें।
  4. क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं की लिस्ट से “SBI क्रेडिट कार्ड” चुनें।
  5. लिंक करने के लिए अपना SBI रुपे क्रेडिट कार्ड चुनें।
  6. इसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी 6 अंक और कार्ड की एक्सपायर डेट डालें।
  7. अपना 6 अंकों का UPI पिन सेट करें। अब आप SBI रुपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे।

अगर आपके फोन में UPI ऐप पहले से है तो ऐसे लिंक करें

  1. ऐसे में आपको सबसे पहले UPI एंड पेमेंट सेटिंग पर जाना होगा।
  2. यहां आपको लिंए “ऐड क्रेडिट कार्ड या लिंक क्रेडिट कार्ड ” का ऑप्शन चुनना होगा।
  3. क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं की लिस्ट से “SBI क्रेडिट कार्ड” चुनें।
  4. लिंक करने के लिए अपना SBI रुपे क्रेडिट कार्ड चुनें।
  5. इसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी 6 अंक और कार्ड की एक्सपायर डेट डालें।
  6. इसके बाद आप UPI के जरिए रुपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे।

भारत का है रुपे कार्ड

रुपे एक घरेलू प्लास्टिक कार्ड है जिसे नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लांच किया था। इसका उद्देश्य यह है कि देश में पेमेंट सिस्टम का एकीकरण किया जा सके। देश के सभी प्रमुख बैंकों ने रुपे डेबिट कार्ड जारी करते हैं। यह दूसरे कार्ड (यूरो पे, मास्टर कार्ड, वीजा) जैसा ही है और सभी भारतीय बैंक, एटीएम, पीओएस टर्मिनल या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आसानी से चलती हैं।

रुपे कार्ड्स में ट्रांजेक्शन कॉस्ट कम होता है और इससे प्रोसेसिंग तेज होती हैं क्योंकि इसकी प्रोसेसिंग देश में ही होती है। अभी भारत में 1,236 बैंक रुपे कार्ड जारी करते हैं।

21 सितंबर से मिली थी क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने की सुविधा

ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में पिछले महीने यानी 21 सितंबर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रूपे क्रेडिट कार्ड को UPI नेटवर्क पर लॉन्च किया। इससे पहले तक UPI नेटवर्क से केवल डेबिट कार्ड और अकाउंट लिंक किए जा सकता था। अभी तीन बैंकों पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने इसकी सुविधा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here