एसबीआई की चार स्पेशल स्कीम से आप भी बन जाएंगे अमीर

नई दिल्ली–  एफडी सिक्योर निवेश के लिए लोगों की पहली पसंद हैं। वहीं कई लोगों को लगता है कि एफडी में निवेश करके वह मोटा फंड जमा नहीं कर सकते हैं, जबकि, ऐसा नहीं है।पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  के कुछ एफडी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें निवेश करके आप मोटा फंड जमा कर पाएंगे।

एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अमृत कलश योजना स्पेशल FD स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है। इस एफडी का टेन्योर 400 दिन का होता है और इसमें ग्राहक को 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।इस स्कीम में गारंटी ब्याज मिलता है और निवेशक तिमाही, मासिक या छमाही इंटरेस्ट पेमेंट में से कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर इस स्कीम में मैच्योरिटी से पहले निकासी की जाती है तब 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक का ब्याज काट लिया जाता है।

  • मैच्योरिटी टेन्योर- 400 दिन
  • ब्याज दर- 7.10 फीसदी
  • एसबीआई की वीकेयर एफडी स्कीम भी काफी पॉपुलर है। इसमें हाई इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जाता है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन को 0.5 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलता है।वर्तमान में एफडी स्कीम में निवेशक को 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस एफडी स्कीम में न्यूनतम 5 साल और अधिकतम 10 साल तक निवेश किया जाता है।
  • मैच्योरिटी टेन्योर- 5 साल से 10 साल
  • इंटरेस्ट रेट- 7.50 फीसदी

एसबीआई‘अमृत वृष्टि’ एफडी स्कीम

भारतीय स्टेट बैंक ‘अमृत वृष्टि’ एफडी स्कीम लागू हो चुकी है। इस स्कीम का टेन्योर 444 दिन है। वर्तमान में बैंक 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रही है। इस स्कीम में भी सीनियर सिटिजन तो 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज का लाभ मिलता है। इस एफडी स्कीम में अधिकतम 3 करोड़ रुपये का निवेश किया जा सकता है।

    • मैच्योरिटी टेन्योर- 444 दिन
    • ब्याज दर- 7.25 फीसदी
    • अधिकतम निवेश- 3 करोड़ रुपये

एसबीआई सर्वोत्तम एफडी स्कीम

एसबीआई सर्वोत्तम एफडी स्कीम में कई सरकारी योजना की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। इस स्कीम की खासियत है कि यह केवल 1 या 2 साल की स्कीम है। इसका मतलब है कि कम समय में मोटा फंड जमा करने के लिए यह स्कीम बहुत अच्छी है। इस स्कीम में ग्राहक को 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है। वहीं, सीनियर सिटिजन को 7.60 फीसदी का ब्याज ऑफर होता है।

      • मैच्योरिटी पीरियड- 1 से 2 साल
      • ब्याज दर – 7.4 फीसदी
      • सीनियर सिटिजम के लिए ब्याज दर- 7.60 फीसदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here