सावन के दूसरे सोमवार व्रत में जरूर करें दान, वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल

पंचांग के अनुसार, सावन का दूसरा सोमवार व्रत आज यानी 29 जुलाई को किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप देवों के देव महादेव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो सुबह स्नान कर भोले बाबा की पूजा करें और व्रत का संकल्प लें। साथ ही व्रत के दौरान श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों में दान करें। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है।

सावन सोमवार पर क्या दान करना चाहिए

सुख और सौभाग्य में वृद्धि पाने के लिए सावन सोमवार का दिन बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन दूध, दही, घी और मिश्री आदि चीजों का दान करें। धार्मिक मान्यता है कि इन चीजों का दान करने से जातक की कुंडली में शुक्र मजबूत होता है। इससे भौतिक सुख और वैवाहिक सुख की प्राप्ति होती है। सभी कार्यों में सफलता प्राप्ति के लिए सावन सोमवार के दिन पूजा के दौरान चांदी का शिवलिंग मंदिर में दान करें। सनातन शास्त्रों के अनुसार, शिवलिंग का दान करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।   सावन के दूसरे सोमवार के दिन स्नान और पूजा करने के बाद जल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।

इसके बाद श्रद्धा अनुसार तिल और वस्त्र का दान करें। ऐसा करने से शनि की बाधा से छुटकारा मिलता है और जीवन में कभी भी पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।  आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए सावन सोमवार का दिन बहुत अच्छा माना जाता है। सोमवार पर झाड़ू का दान करने से साधक पर भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा बरसती है। साथ ही मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से आय और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है।

अगर आप घर में सुख-शांति चाहते हैं, तो सावन सोमवार को गरीबों में वस्त्र का दान करें। इस काम को करने से परिवार के सदस्यों के बीच सुख-शांति बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here