शिवसेना सांसद संजय राउत को 4 अगस्त तक ED कस्टडी भेजा गया

मुंबई- संजय राउत के भाई सुनील राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और शिवसेना राउत परिवार के साथ मजबूती से खड़ी हैकोर्ट ने शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को 4 अगस्त तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले उनका मेडिकल चेकअप करवाया गया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां ईडी ने आठ दिन की रिमांड मांगी थी। जिसका राउत के वकील ने विरोध किया था। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सोमवार को संजय राउत के घर पहुंचे। जहां उन्होंने राउत के परिवार वालों से मुलाकात की। यहां उद्धव ने कहा कि असली शिवसैनिक सभी नहीं झुकेंगे। जो झुकनेवाले थे वो हवा में चले गए। उन्होंने कहा कि संजय राउत पर उन्हें गर्व है।

शिवसेना सांसदों का प्रदर्शन-

सोमवार को शिवसेना सांसदों ने राज्यसभा में संजय राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। संजय राउत के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा राज्यसभा में ईडी-सीबीआई का विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल करने पर नोटिस दिया गया है। नियम 267 के अनुसार प्रियंका चतुर्वेदी ने नोटिस दिया है।

संजय राउत की गिरफ़्तारी पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि अनेक लोगों को जेल में डालने की धमकी देने वाले संजय राउत को आज जेल में भेजा जा रहा है, सत्यमेव जयते। संजय राउत के भाई सुनील राउत ने कहा कि उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना राउत परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।’ उन्होंने कहा कि शिवसेना और उद्धव जी हमारे पीछे मजबूती से खड़े हैं। हमारी कानूनी लड़ाई (संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर) शुरू हो गई है।

ईडी ने क्या कहा-

ईडी के अनुसार संजय राउत पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके आधार पर ईडी ने संजय राउत को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक संजय राउत के घर पर ईडी की टीम को 11.50 लाख रुपये कैश मिले हैं और ईडी ने इसे जब्त कर लिया है।

रविवार को क्या हुआ-

संजय राउत को रविवार रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। संजय राउत की गिरफ़्तारी से पहले ईडी ने उनके मुंबई स्थित घर पर रेड की थी और 9 घंटे तक ईडी की टीम उनके घर मौजूद थी। बाद में शाम 4 बजे ईडी ने संजय राउत को हिरासत में ले लिया था और रात 12 बजे के करीब ईडी ने संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया।

संजय राउत की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए उनके भाई सुनील राउत ने रविवार रात मीडिया को बताया था कि संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीजेपी उनसे डरती है और उन्हें गिरफ्तार करवाती है। उन्होंने हमें (उनकी गिरफ्तारी के संबंध में) कोई दस्तावेज नहीं दिया है। उन्हें फंसाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here