केंद्र सरकार की ओर से लॉन्च हुआ ‘संचार साथी पोर्टल’, चोरी हुए मोबाइल और फ्रॉड SIM होंगे ब्लॉक

Sanchar Saathi Portal: केंद्र सरकार की तरफ से संचार साथी पोर्टल को लॉन्च कर दिया गया है। इसे दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए चोरी के मोबाइल को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा। साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर कितने सिम दर्ज है, इस बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे। अगर आपको लगता है कि कोई नंबर फ्रॉड हैं, तो आप उस नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं। संचार साथी पोर्टल को पूरे देश में उपलब्ध करा दिया गया है। ऐसे में आज से कोई भी इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकता है।

IMEI नंबर बताना होगा जरूरी

चोरी के मोबाइल को ट्रैक करने के लिए IMEI नंबर जरूरी होगा, जो आपके चोरी हुए मोबाइल फोन ट्रैक करके ब्लॉक करने में मदद करेगा।हालांकि चोरी के मोबाइल को ट्रैक करने के लिए आपको मोबाइल का IMEI नंबर बताना जरूरी होगा। यह एक 15 डिजिट का यूनिक नंबर होता है। ऐसे में मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर के पास आपके मोबाइल के IMEI नंबर तक पहुंच होगी। अगर कोई बिना रजिस्टर्ड मोबाइल से कॉल करता है, तो उसकी पहचान हो सकेगी।

देश में बढ़ रहीं थी फ्रॉड की घटनाएं

मोबाइल फ्रॉड और सिम से जुड़ी फ्रॉड की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था। फ्रॉड सिम और मोबाइल देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए थे। इसको ऑनलाइन फ्रॉड जैसी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता था। इससे बचने के लिए सरकार ने संचार साथी पोर्टल पेश किया है। वही चोरी के मोबाइल फोन को रोकने में संचार साथी पोर्टल मदद करेगा। इस पोर्टल को पायलत प्रोजेक्ट के तहत कुछ शहरों में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब इसे देश में रोलआउट कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here