नए साल 2023 में होनेवाले हैं ये महत्वपूर्ण बदलाव,जाने कितना पड़ेगा जेब पर असर, कितना होगा फायदा

नए साल 2023 के नियम – नए साल 2023 की शुरुआत में अभी कुछ ही दिन बचे हैं. नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 से बैंक लॉकर नियम में बदलाव हो जा रहा है. वहीं नए साल से गाड़ी खदीना भी महंगा हो जाएगा, क्योंकि ऑटो कंपनियां गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करेंगी. इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड के नियमों समेत कुछ और बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर होगा. आइए जानते हैं कि अगले महीने की पहली तारीख से लागू हो रहे इन बदलावों के बारे में.

गाड़ी खरीदना होगा महंगा साथ ही गाड़ी में लगानी होगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 

नए साल में गाड़ी खरीदना वालों को बड़ा झटका लगेगा. मारुति सुजुकी, ह्युंई मोटर, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, किआ इंडिया और एमजी मोटर ने 1 जनवरी 2023 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. होंडा कार्स ने कार के दाम में 30,000 रुपये का इजाफा करेगा. वहीं टाटा मोटर्स अपनी कॉर्मशियल गाड़ियों की कीमत 2 जनवरी 2023 से बढ़ाने की घोषणा की है.

अगर आपकी गाड़ी में अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Registration Plates) नहीं लगी है तो इसे फटाफट लगवा लें। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अगर समय सीमा नहीं बढ़ाई गई तो आपको 5 हजार तक का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

बदल जाएंगे बैंक लॉकर के नियम

अगर आप बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो 1 जनवरी 2023 से इसके नियम बदलने जा रहे हैं. 1 जनवरी 2023 से बैंक लॉकर ग्राहकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने एक नए लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे बैंक ग्राहकों को इसके बारे में सचेत करने के लिए एसएमएस भेज रहे हैं.

GST के नियमों में होगा बदलाव

1 जनवरी 2023 से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स  के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. जिन व्यापारियो का सलाना टर्नओवर 5 करोड रुपये से ज्यादा है उनके लिए e-Invoice बनाना जरूरी हो जाएगा. पहले इसकी सीमा 20 करोड रुपये थी.

महंगा हो सकता है इंश्योरेंस प्रीमियम

साल 2023 से इंश्योरेंस प्रीमियम (Insurance Premium) महंगा हो सकता है। IRDAI वाहनों के इस्तेमाल और उनके रख-रखाव के आधार पर बीमा प्रीमियम को लेकर नए नियमों पर विचार कर रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नए साल से लोगों को महंगे इंश्योरेंस प्रीमियम का झटका लग सकता है।

IMEI का रजिस्ट्रेशन होगा जरूरी

मोबाइल फोन के IMEI नंबर से छेड़छाड़ करने वालों को लेकर सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. हर मोबाइल फोन निर्माता, इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट करने वाले फर्म के लिए हर फोन के IMEI नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा. ये नियम 1 जनवरी, 2023 से लागू होगा. इसके साथ ही जो फोन विदेशी यात्रियों के साथ आए हैं, उनका भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा और उन्हें सेल्फ सर्टिफिकेशन भी अनिवार्य होगा. इससे फोन चोरी होने की दशा में इसकी ट्रैकिंग आसान होगी और इसके स्मगलिंग पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी.

क्रेडिट कार्ड के बदलेंगे नियम

नए साल के पहले दिन क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव होगा. HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स प्वाइंट्स और फीस स्ट्रक्चर में बदलाव करेगा. बैंक थर्ड पार्टी मर्चेंट के जरिए लगने वाले रेंट के भुगतान पर लगने वाले फीस में बदलाव. बैंक ने नए साल से इस तरह से पेमेंट के लिए ट्रांजैक्शन के कुल अमाउंट पर 1 फीसदी चार्ज लगेगा. अलग-अलग कार्ड के लिए रिवॉर्ड सिस्टम अलग-अलग होंगे. वहीं SBI ने कार्डहोल्डरों के लिए क्रेडिट कार्ड नियमों में बादलाव किए हैं. 1 जनवरी 2023 से SBI कार्ड्स अपने सिंपली क्लिक कार्ड होल्डरों के लिए कुछ नियम बदले हैं.

सस्ता होगा टीवी देखना

नए साल में टीवी देखना सस्ता होगा. TRAI ने टेलीकॉम सर्विस टैरिफ आदेश, 2022 और दूरसंचार सर्विस इंटरकनेक्शन (चौथा संशोधन) विनियम, 2022 जारी किया है. नए नियम के तहत 19 रुपए से कम कीमत वाले चैनल बुके में शामिल होंगे. इससे केबल और डीटीएच  ग्राहकों को राहत मिलेगी. नए नियम 1 फरवरी 2023 से लागू होंगे. एक ब्रॉडकास्टर अपने पे चैनलों के बुके की कीमत निर्धारित करते समय उस बुके सभी पे चैनलों के कुल एमआरपी पर अधिकतम 45% छूट की पेश कर सकता है. किसी ब्रॉडकास्टर द्वारा किसी पे चैनल के अधिकतम रिटेल प्राइस पर इंसेंटिव रूप में दी जाने वाली छूट अ-ला-कार्टे और बुके दोनों में उसे चैनल की सदस्यता पर आधारित होगी.

इलेक्ट्रानिक बिल निकालना अनिवार्य

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक जनवरी 2023 से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिजनेस करने वालों के लिए ई इनवायसिंग (E Invoicing) यानी इलेक्ट्रानिक बिल निकालना अनिवार्य होगा। पहले यह सीमा 20 करोड़ रुपये थी। ऐसे में अगर आप एक कारोबारी हैं तो आपके लिए (E Bill) के नियम बदल रहे हैं। 1 जनवरी से व्यापारियों को पोर्टल के माध्यम से ही बिल जारी करने होंगे। इससे जहां सिस्टम में पारदर्शिता आएगी और फर्जी बिल बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने पर रोक लग सकेगी।

 CNG-PNG की कीमतों में बदलाव

ज्यादातर महीने की पहली तारीख या पहले सप्ताह में CNG और PNG की कीमतों में बदलाव होता है। कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतें नवंबर 2022 की शुरुआत में घटी थीं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। दिल्ली और मुंबई में महीने के शुरुआती हफ्ते में पेटोलियम कंपनिया गैस के दाम में बदलाव करती है। हालांकि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के रेट में बढ़ोतरी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here