1 नवंबर कल से बदल जाएंगे बैंक चार्ज, रेलवे, एलपीजी बुकिंग समेत कई बड़े नियम! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

rules-changes-1st-november

मुंबई-  सोमवार से नवंबर का महीना शुरू हो जाएगा. नवंबर की शुरुआत होते ही कई अहम बदलाव होंगे जिनका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. पहली तारीख यानी 1 नवंबर (1st November 2020) से देशभर में बैंकिंग, रसोई गैस बुकिंग नियम, रेलवे के क्षेत्रों में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और लाइफस्टाइल (Changes from 1 nov) पर पड़ेगा.

1-LPG डिलिवरी सिस्टम

जो लोग एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, वे जान लें कि 1 नवंबर 2021 से इससे जुड़े कुछ नए नियम अमल में आ रहे हैं. जो लोग गैस एजेंसी के वेंडर से एलपीजी सिलेंडर LPG cylinder घर पर डिलिवरी कराते हैं, उन्हें अगले महीने से नए नियमों के मुताबिक ही इस सर्विस का लाभ मिल सकेगा. नया नियम यह होगा कि अब ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. वह ओटीपी गैस वेंडर को बताना होगा. इसी ओटीपी के आधार पर घर पर एलपीजी सिलेंडर की डिलिवरी होगी.

इस नए बदलाव को डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड (DAC) का नाम दिया गया है. यह पहल इसलिए की गई है ताकि सिलेंडर की डिलिवरी सही ग्राहकों तक हो और सिलेंडर की कालाबाजारी रोकी जा सके. पहले किसी का सिलेंडर बड़े दामों पर किसी और को बेच दिया जाता था, लेकिन ओटीपी शुरू होने से ऐसा नहीं होगा.

2-रेलवे टाइम टेबल

भारतीय रेलवे पूरे देश में ट्रेनों के समय में बदलाल करने जा रही है. ट्रेनों का नया टाइम टेबल 1 नवंबर से लागू होने जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए बदलाव में पैसेंजर ट्रेनों के साथ  मालगाड़ियों को भी शामिल किया गया है जिनके टाइम टेबल में बदलाव हो सकता है. इसी तरह देश में दौड़ने वाली लगभग 30 राजधानी ट्रेनों के समय में भी फेरबदल संभव है. कोरोना लॉकडाउन खत्म होने के बाद रेलवे अपनी ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है लेकिन संचालन अभी रेगुलर नहीं है. रेलवे अभी स्पेशल ट्रेनों को ही चला रहा है.

3-LPG के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस तेजी से कच्चे तेल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए पूरी संभावना है कि 1 नवंबर को एलवीजी सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ जाएं. तेल बेचने वाली कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG के दाम को रिवाइज करती हैं. इसलिए ग्राहक मान कर चलें कि 1 नवंबर को रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हो सकता है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी के मद्देनजर 6 अक्टूबर को रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी. सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतें बढ़ाई गईं. इसके साथ 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में जुलाई से अब तक कुल 90 रुपये बढ़ाए गए हैं. दिल्ली और मुंबई में अब रसोई गैस की कीमत 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. वहीं कोलकाता में यह 926 रुपये है.

4-कैश डिपॉजिट और विड्रॉल के नियम

1 नवंबर से बैंक में कैश जमा और कैश निकासी का नियम बदलने वाला है. यह नियम बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए है. बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक नकदी निकासी और नकदी जमा के नियमों को जान लें और पता कर लें कि 1 नवंबर से क्या बदल रहा है. इससे उन्हें आगे चलकर कोई परेशानी नहीं होगी. बैंक एक खास लिमिट के बाद नकदी निकासी या नकदी जमा पर लगने वाले शुल्क को बदलने जा रहा है. यह नया नियम सेविंग और सैलरीड अकाउंट दोनों पर लागू होंगे. इस तरह का फैसला बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस बैंक और सेंट्रल बैंक भी बहुत जल्द लेने वाले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here