1 मई से होंगे इन नियमों में बदलाव ,जानिए कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर?

नई दिल्ली: अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है। अब कुछ दिन ही बाकी हैं। इसके बाद मई महीने की शुरुआत हो जाएगी। हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं। एक मई से भी कई बदलाव होने जा रहे हैं। ये बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। हम आपको इन बदलावों के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। इससे आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। 1 मई से सरकार कई नियमों में बदलाव (Rules Change From May 1, 2023) करने जा रही है। जिसमें जीएसटी (GST) के नियमों के साथ कई बदलाव शामिल हैं। आइए देखते हैं एक मई से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

सीएनजी-पीएनजी की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख या पहले हफ्ते में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है। दिल्ली और मुंबई में महीने के शुरुआती हफ्ते में पेटोलियम कंपनिया गैस के दाम में बदलाव करती है। मई महीने की शुरुआत में CNG और PNG की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अप्रैल में मुंबई के बाद दिल्ली एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम (CNG PNG Price in Delhi) घट गए थे। दिल्ली में पीएनजी 48.59 रुपये प्रति एससीएम पर मिल रही है। नई कीमतें 9 अप्रैल से लागू हुई हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी के दाम घटाए थे।

GST के नियम

गैस सिलेंडर के दाम

हर महीने की शुरुआत में गैस सिलेंडर के रेट में भी बदलाव होता है। अप्रैल में एलपीजी के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम हुए थे। कंपनियों ने 92 रुपये तक के दाम एलपीजी सिलेंडर पर कम किए थे। दिल्ली में 2253 रुपये में मिल रहे सिलेंडर के दाम घटकर 2028 रुपये रह गए थे। एक साल में दिल्ली में इनकी कीमतों में 225 रुपये की राहत मिली है।

बैंकों में छुट्टी

अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे आप अभी फटाफट निपटा सकते हैं। मई महीने में बैंकों में 12 दिन छुट्टियां हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि बैंक की छुट्टी होने पर आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए अपने कामों को आसानी से निपटा सकते हैं. इसके अलावा आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

ATM से पैसा निकालने पर लगेगा चार्ज

दि पंजाब नेशनल बैंक में है और आप ATM से पैसा निकालते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी ज्यादा काम की है. जानकारी के मुताबिक 1 मई से पंजाब नेशनल बैंक के ATM लेनदेन से संबंधित नियमों में बदलाव होने वाला है.नियम के अनुसार यदि पंजाब नेशनल बैंक में आपका अकाउंट है और आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है फिर भी आप ATM से पैसा निकालते हैं तो आपको इसके लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क देना होगा, इसमें GST भी शामिल होगा.

ई रिक्शा के लिए परमिट शुल्क

भारत में ई रिक्शा की संख्या पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ी है. हर शहर में ई रिक्शा आपको देखने को मिल रहे हैं. ई रिक्शा धारकों के लिए अच्छी खबर ये है कि सरकार अब इन वाहनों से कोई परमिट शुल्क नहीं लेगी.

GST नियम में बदलाव

कारोबारियों के लिए ये खुशखबरी है कि GST संबंधी एक नियम में बदलाव होने वाला है. १ मई से कारोबारियों को किसी भी लेनदेन की रसीद चालान पंजीकरण पोर्टल पर ७ दिनों के भीतर अपलोड करना होगा. मतलब सरकार आपको इन्हें अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दे रही है.RBI KYC जरूरीसेबी ने हाल ही में एक नए नियम की घोषणा की है जिसके मुताबिक म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए इस्तेमाल होने वाले डिजिटल वॉलेट को अब RBI द्वारा KYC करवाना अनिवार्य होगा. ये नियम 1 मई से लागू होगा.

 सेबी के नियम

सेबी ने हाल ही में एक और नए नियम की घोषणा की है जिसके मुताबिक स्टॉक ब्रोकर और समाशोधन सदस्य ग्राहकों के धन और उनकी संपत्ति को समपार्थिक के रूप में बैंक में गिरवी नहीं रख सकते, मतलब ग्राहकों की असेटस को ब्रोकर गिरवी नहीं रख पाएंगे.

फर्जी कॉल और मैसेज नहीं आएंगे

TRAI के द्वारा 1 मई से ऐसा नियम लागू किया जा रहा है जिससे आपके फोन पर कोई भी फर्जी कॉल या मैसेज नहीं आएंगे. TRAI द्वारा एक ऐसा AI Filter लांच किया जा रहा है जो फर्जी कॉल या मैसेज को आप तक पहुँचने से रोकेगा.ये सभी नियम 1 मई से बदलने वाले हैं. आप यदि इनमें से किसी भी क्षेत्र से संबंधित हैं तो आप पर इन नियमों का सीधा असर पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here