भारत सरकार ने covid को लेकर गाइड लाइन कि जारी, चीन,जापान समेत इन 5 देशो से आने वाले यात्रियों की होगी RTPCR टेस्ट

Covid Guideline in India: चीन-जापान सहित दुनिया के कई देशों में इस समय कोरोना से हाहाकार मचा है। चीन के हालात बेहद खराब है। दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन BF-7 से मची तबाही के बीच भारत में भी फिर से महामारी फैलने की आशंका जताई गई है। कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए भारत सरकार अलर्ट पर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कई राज्यों के मुख्यमंत्री कोरोना पर आपात बैठक कर चुके हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 24 दिसंबर को एक नया गाइडलाइन जारी करते हुए दुनिया के पांच देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी गई है। भारत के सभी हवाईअड्डों पर रैंडम टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। साथ ही क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर भी नए निर्देश जारी किए गए।

पॉजिटिव मिलने पर क्वारंटाइन किए जाएंगे यात्री

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि इन देशों से आने वाले यात्री यदि पॉजिटिव मिलेंगे तो उन्हें क्वारेंटाइन किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि किसी भी देश से भारत में आने के बाद यदि किसी को बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भी सभी राज्यों को पत्र जारी कर नए निर्देश जारी किए।

इन पांच देशों से आने वाले सभी यात्रियों का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य

शनिवार को RT-PCR टेस्ट अनिवार्य करने संबंधी दिशा-निर्देश जारी करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में कोविड न फैले इसके लिए सतर्कता बरतना हमने शुरू कर दिया है। चीन, जापान, हॉंग कॉंग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया से आने वाले सभी यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा। इसके लिए हमने विमानन मंत्रालय से बात कर ली है।

आज से सभी एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग शुरू

दूसरी ओर आज से देश के सभी एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग शुरू हो गई है। विमानों की यात्रा करने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद कोरोना गाइडलाइन जारी करते हुए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ पर ध्यान देने को कहा है।

कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 27 दिसंबर को देश के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी अस्पतालों का दौरा कर सकते हैं। इसी बीच गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमारे साथ कई सारी जानकारी शेयर की गई हैं और 27 तारिख को मॉक ड्रिल होगा, जिसमें पता चलेगा कि सारी चीज़ें अप टू डेट हैं या नहीं।

क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर निर्देश जारी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों व केंद्र प्रदेशों से आने वाले त्योहारों और नए साल को देखते हुए ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ पर ध्यान देने के लिए कहा है। इसके साथ ही सभी को मास्क पहनने, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग पर जोर देने की भी सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के द्वारा राज्यों को लिखे गए गाइडलाइन वाले लेटर में कहा है कि क्रिसमस और नए साल को देखते हुए कोरोना नियमों का पालन करवाया जाए।

इसके साथ ही लोगों को भीड़भाड़ से बचने की सलाह दिया गया है और राज्यों से कहा गया है कि व्यापार मालिकों, बाजार संघों आदि के साथ मिलकर कोरोना से बचाव के लिए उचित उपाय किए जाए। विशेष रूप से इनडोर में, जहां अच्छे वेंटिलेशन को सुनिश्चित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here