बंपर भर्ती: सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 2422 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 16 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

रेलवे भर्ती सेल ने सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत की जा रही है। इसके माध्यम से रेलवे के विभिन्न वर्कशॉप/यूनिट में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती में कुल पदों की संख्या 2422 है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com/TradeApp/Login पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख : 17 जनवरी, 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 16 फरवरी, 2022

पद का नाम पदों की संख्या
मुंबई क्लस्टर 1659
भुसावल क्लस्टर 418
पुणे क्लस्टर 152
नागपुर क्लस्टर 114
सोलापुर क्लस्टर 79

योग्यता

उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं या इसके समान कोई योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम 50% अंकों के साथ ट्रेड सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 18 से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

1. ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com/TradeApp/Login पर जाएं।

2. अब मांगी जा रही जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।

3. अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें।

4. मांगी जा रही जानकारी दर्ज करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

6. आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here