नई दिल्ली- मजबूत त्योहारी मांग के चलते अक्टूबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर रिकार्ड स्तर पर रही है। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन एसोसिएशन आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर (सियाम) ने शुक्रवार को बताया कि पिछले महीने यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3,89,714 इकाई रही है।
बिक्री 16 प्रतिशत की वृद्धि
इसमें पिछले वर्ष के 3,36,339 इकाई के मुकाबले 16 प्रतिशत की वृद्धि रही है। यात्री वाहनों की थोक बिक्री का यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है। कंपनियों की ओर से डीलर्स को भेजे गए वाहनों को थोक बिक्री कहा जाता है. सियाम के अनुसार, पिछले महीने कंपनियों की ओर से 76,940 तिपहिया डीलर्स को भेजे गए और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले इसमें 42 प्रतिशत की वृद्धि रही है। पिछले वर्ष अक्टूबर में डीलर्स को 54,154 तिपहिया भेजे गए थे।
दोपहिया की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ोतरी
सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल का कहना है कि अक्टूबर में यात्री वाहनों और तिपहिया की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री रही है। वहीं, दोपहिया की बिक्री भी अच्छी रही है। अग्रवाल ने बताया कि तीनों श्रेणी के वाहनों की थोक बिक्री में दहाई अंक में वृद्धि रही है।
इस वर्ष अक्टूबर में दोपहिया की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 18,95,799 इकाई रही है, जो पिछले वर्ष समान महीने में 15,78,383 इकाई थी। पिछले महीने कुल वाहन बिक्री 23,14,197 इकाई रही है, जो अक्टूबर 2022 में 19,23,721 इकाई थी।