नई दिल्ली -वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल या विश्व स्वर्ण परिषद ने गुरुवार को कहा कि अक्टूबर में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने 60 टन सोना खरीदा जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक27 टन सोना खरीदने के साथ सबसे आगे रहा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की मासिक रिपोर्ट पर आधारित डब्ल्यूजीसी के इन आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने अक्टूबर महीने में अपने स्वर्ण भंडार में 27 टन सोने की बढ़ोतरी की जिससे इस साल जनवरी से अक्टूबर तक उसकी कुल सोना खरीद बढ़कर 77 टन हो गई है.डब्ल्यूजीसी ने कहा कि आरबीआई की यह स्वर्ण खरीद पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच गुना बढ़ोतरी दर्शाती है. आंकड़ों से पता चलता है कि इस खरीद के साथ भारत का कुल स्वर्ण भंडार अब 882 टन हो गया है, जिसमें से 510 टन भारत में मौजूद है.
डब्ल्यूजीसी ने बताई अहम जानकारी
डब्ल्यूजीसी ने कहा कि उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीद के मामले में दबदबा कायम रखा है. तुर्की और पोलैंड ने जनवरी-अक्टूबर 2024 के दौरान अपने सोने के भंडार में क्रमशः 72 टन और 69 टन सोने की बढ़ोतरी की है. इसमें कहा गया है कि इन तीन देशों के केंद्रीय बैंकों ने इस वर्ष की कुल वैश्विक शुद्ध खरीद का 60 प्रतिशत सोना अकेले खरीदा है.
कल है रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का आखिरी दिन
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 4 दिसंबर से शुरू हुई और कल इसका परिणाम आने वाला है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को आरबीआई एमपीसी की बैठक के फैसलों का ऐलान करेंगे. ज्यादातर जानकारों का मानना है कि आरबीआई इस मॉनिटरी पॉलिसी में अपनी दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा. आरबीआई की एमपीसी की बैठक