महाराष्ट्र में आज से और भी तेज हो सकती है बारिश,मौसम विभाग ने चेतावनी दी..

 

पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कई जगहों पर बिजली कड़कने के साथ साथ तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि राज्य में मानसून 4-5 दिनों तक सक्रिय रहेगा। ठाणे में भी भारी बारिश हुई है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 12 सितंबर से मुंबई (mumbai rain updates) और ठाणे में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी।

महाराष्ट्र में NDRF, SDRF की 7 यूनिट तैनात

राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 7 इकाइयों को तैनात किया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की कुल 5 टीमें मुंबई के कांजुरमार्ग -1, घाटकोपर -1, रायगढ़ – 1, ठाणे – 1, सांगली – 1 में तैनात हैं।

इसके साथ ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की 2 इकाइयों को दो स्थानों नांदेड़-1, गढ़चिरौली-1 पर तैनात किया गया है।

राज्य में क्षति की वर्तमान स्थिति

राज्य में एक जून से अब तक 29 जिले और 368 गांव भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं, 117 अस्थायी आश्रय केंद्र बनाए गए हैं और 20 हजार 866 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. भारी बारिश के कारण 307 नागरिकों की जान चली गई है और 5789 जानवरों की मौत हो गई है। 44 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 3 हजार 540 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

सरकार की ओर से बड़ी राहत

राज्य सरकार ने भारी बारिश के पीड़ितों को बड़ी राहत दी है. भारी बारिश से प्रभावित हुए लोगों की राहत के लिए 3 हजार 501 करोड़ रुपये जिलों को सौंपे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here