रेलवे प्लेटफॉर्म पर कई बार दिखते हैं ये काले डिब्बे,क्या रहस्य हैं इन काले बॉक्स के पीछे?

नई दिल्ली- ट्रेन से सफर के दौरान अक्सर आपने प्लेटफॉर्म पर रखे बड़े काले डिब्बों को जरूर देखा होगा. इन ब्लैक बॉक्स पर सफेद अक्षरों में ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड के नाम लिखे होते हैं. कई यात्रियों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर इस काले डिब्बे में क्या रखा होता है? आखिर इन डिब्बों में ऐसा क्या होता है कि इन पर ताला भी लगा रहता है. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

इन काले डिब्बों के बारे में जान से पहले आपको बता दें कि रेलवे की भाषा में इन्हें लाइन बॉक्स (Line Box) कहा जाता है. इंडियन रेलवे लोको पायलट और ट्रेन में तैनात गार्ड का यह लाइन बॉक्स देता है. चलिये अब देर नहीं करते हैं और जानते हैं कि इन बॉक्स के अंदर आखिर क्या होता है.

‘लाइन बॉक्स’ के अंदर क्या होता है?

ट्रेन यात्रा के बेहतर और सुरक्षित संचालन के लिए लोको पायलट और ट्रेन के गार्ड या मैनेजर को लाइन बॉक्स दिए जाते हैं. इन काले डिब्‍बों पर सफेद रंग से ट्रेन ड्राइवर और गार्ड का पूरा नाम, पद और मुख्यालय का नाम लिखा जाता है, जिन्हें रेलवे के कर्मचारी ट्रैन तक पहुंचाते हैं.

  • इस काले डिब्बे में गार्ड के लिए मेमो बुक होती है
  • आपातकालीन चिकित्सा के लिए फर्स्ट एड बॉक्स
  • 2 लाल और 1 हरी झंडी, पैड लॉक (ताला) एवं चाबी होती है.
  • एलईडी लैंप और टेल बोर्ड, जिन्हें रात व दिन में इस्‍तेमाल किया जाता है.
  • इसके अलावा 10 डेटोनेटर यानी आपातकालीन पटाखा सिग्नल होते हैं.
  • शिकायत पुस्तिका और सेल के साथ एक टॉर्च भी होता है.
  • एयर ब्रेक कोच की अलार्म चैन पुलिंग को रिसेट करने की चाबी होती है.

अब लाइन बॉक्स की जगह ब्रीफकेस

भारी-भरकम लाइन बॉक्स की जगह अब व्हील वाले हल्के और पोर्टेबल ब्रीफकेस ले रहे हैं. रेलवे ने आवश्यक गार्ड-किट को बहुत हल्का और छोटा बनाने के लिए इसे फिर से डिजाइन किया है. साथ ही, सभी नियम पुस्तिकाओं और वर्किंग टाइम टेबल (डब्ल्यूटीटी) के लिए एक प्री-लोडेड टैबलेट को बदल दिया गया है.

 

रेलवे यात्री सुविधाओं के साथ कर्मचारियों के लिए भी संसाधन और सुविधा बढ़ा रहा है. पिछले कुछ वर्षों में भारतीय रेलवे बड़े बदलावों के दौर से गुजरा है. इनमें ट्रेनों और स्टेशनों के आधुनिकीकरण जैसे कार्य शामिल हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here