मुंबई-रेल मंत्रालय ने महाराष्ट्र में राहुरी को शनि शिंगणापुर से जोड़ने वाली नई रेल लाइन के निर्माण को अपनी मंजूरी दे दी है। 21.84 किलोमीटर लंबी इस लाइन का निर्माण 494.13 करोड़ रुपये की स्वीकृत लागत से किया जाएगा।शनि शिंगणापुर, एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां प्रतिदिन 30,000 से 45,000 श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, लेकिन वर्तमान में यहां सीधी रेल कनेक्टिविटी नहीं है। प्रस्तावित लाइन इस आध्यात्मिक केंद्र तक पहुंच को सरल बनाएगी और तीर्थयात्रियों और पर्यटकों, खासकर राहुरी और आस-पास के क्षेत्रों से आने-जाने वालों के लिए सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी।
इस रेल लाइन से शिर्डी, राहु-केतु मंदिर (राहुरी), मोहिनी राज मंदिर (नेवासा) और पैस खंब करवीरेश्वर मंदिर (नेवासा) जैसे अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों को भी लाभ मिलने की संभावना है, जिससे स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में प्रतिदिन चार जोड़ी यात्री ट्रेन सेवा प्रस्तावित हैं, जिनमें प्रतिवर्ष 18 लाख यात्रियों के यात्रा करने का अनुमान है।यह विकास कार्य भारत के सबसे अधिक दर्शन किए जाने वाले आध्यात्मिक केंद्रों में से एक के लिए बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।