प्रतिदिन चलेगी ट्रेन, हैदराबाद , महाराष्ट्र, राजस्थान के यात्रियों को हुआ लाभ
नियमित सेवा प्रारंभ
- गाड़ी संख्या 17605 काचीगुड़ा–भगत की कोठी एक्सप्रेस- यह ट्रेन 20 जुलाई 2025 से प्रतिदिन काचीगुड़ा से रात 11:50 बजे रवाना हुई । अगले दिन रात 8:55 बजे इटारसी, 9:22 बजे नर्मदापुरम और तीसरे दिन रानी कमलापति रात 12:25 बजे एवं संत हिरदाराम नगर 1:15 बजे को पहुंचेगी। ट्रेन तीसरे दिन की रात 8 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 17606 भगत की कोठी–काचीगुड़ा एक्सप्रेस- यह ट्रेन 22 जुलाई से प्रतिदिन भगत की कोठी से रात 10:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 4:30 बजे संत हिरदाराम नगर, 5:10 बजे रानी कमलापति, 7:08 बजे नर्मदापुरम और 7:40 बजे इटारसी पहुंचेगी। ट्रेन तीसरे दिन दोपहर 3:40 बजे काचीगुड़ा स्टेशन पहुंचेगी।
इन प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव
इस ट्रेन का ठहराव निजामाबाद, नांदेड़, पूर्णां, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, जौरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ व पाली मारवाड़ स्टेशन पर रहेगा।