रेलवे के नौ टिकट जांच कर्मचारियों ने वसूला रेलवे के इतिहास में 9.62 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड जुर्माना

दक्षिण मध्य रेलवे– दक्षिण मध्य रेलवे अनाधिकृत यात्रियों को रोकने और वास्तविक रेल उपयोक्ताओं को किसी असुविधा से बचाने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चला रही है. इस दिशा में, टिकट जांच कर्मचारियों की समर्पित टीमें निरंतर प्रयासरत हैं, इससे पूरे जोन पर टिकटों की बिक्री में सुधार हुआ है.

दक्षिण मध्य रेलवे के नौ टिकट जांच कर्मचारियों, प्रत्येक ने बिना टिकट यात्रा करने वाले, अनियमित यात्रा करने वाले और बुक किए बिना सामान ले जाए जाने वाले यात्रियों से एक करोड़ रुपए से अधिक का रिकॉर्ड जुर्माना वसूल करते हुए इतिहास रचाया है. नौ टिकट जांच कर्मचारियों ने विभिन्न गाड़ियों में गहन टिकट जांच अभियान चलाते हुए 1.16 लाख यात्रियों से 9.62 करोड़ रुपए की बहुत बड़ी राशि वसूल की.

रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार

वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में नौ टिकट जांच कर्मचारियों में से, प्रत्येक ने अपने समर्पित प्रयासों से “एक करोड़ क्लब” में जगह बनाई है. दक्षिण मध्य रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी व्यक्तिगत टिकट जांच कर्मचारी ने 1.0 करोड़ रु. से अधिक जुर्माना वसूला है. टिकट जांच कर्मचारियों में, सिकंदराबाद मंडल के सात तथा गुंतकल और विजयवाड मंडलों के एक-एक कर्मचारी शामिल हैं. सिकंदराबाद मंडल के श्री टी. नटराजन, मुख्य टिकट निरीक्षक/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बैच ने बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्रा करने वाले और बिना बुक किए सामान ले जाने वाले 12,689 यात्रियों से सबसे अधिक 1.16 करोड़ रु. जुर्माना वसूला.

श्री अरुण कुमार जैन, महाप्रबंधक, दक्षिण मध्य रेलवे ने टिकट जांच कर्मचारियों के अनुकरणीय प्रदर्शन और समर्पण के लिए उनकी सराहना की. उन्होंने बिना टिकट यात्रा और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के लिए पूरे वाणिज्य शाखा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि टिकट जांच एक ऐसा महत्वपूर्ण कार्य है जो गाडियों में अनधिकृत यात्रा को कम करने में सहायता करता है और वास्तविक रेल यात्रियों में विश्वास भी पैदा करता है. उन्होंने सभी रेल यात्रियों से अपील की कि वे वैध रेलवे टिकट और यात्रा प्राधिकार के साथ यात्रा करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here