रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की अवधि का किया विस्तार

मध्य रेल- रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर और पुणे-विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सुपरफास्ट स्पेशल
04152 सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को दिनांक 03.12.2022 से 01.04.2023 (18 ट्रिप) तक  चलेगी।
04151 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 02.12.2022 से 31.03.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी (18 ट्रिप)


04151/04152 स्पेशल ट्रेन के समय, कंपोजिशन और हाल्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है

पुणे-विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन स्पेशल ट्रेन

01921 स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 17.11.2022 से 30.03.2023 तक चलेगी (20 ट्रिप)
01922 स्पेशल प्रत्येक बुधवार को दिनांक 16.11.2022 से 29.03.2023 तक चलेगी (20 ट्रिप)

संशोधित संरचना– एक एसी-2 टियर, 5 एसी-3 टियर, 5 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।


01921/01922 स्पेशल ट्रेन के समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आरक्षण: विशेष ट्रेन संख्या 04152 और 01921  विस्तारित यात्राओं के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 11.11.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी  के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए COVID उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here