2023 आ रही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ये बिग बजट फिल्मे,यहाँ देखे लिस्ट

साउथ इंडियन फिल्में : 2022 साउथ सिनेमा  के लिए किसी गोल्डन ईयर से कम नहीं रहा. इस साल तमाम दक्षिण फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया और दर्शकों को दीवाना बनाया. अब ये साल अलविदा कहने जा रहा है और नए साल का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 2023 में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कुछ बड़ी टॉलीवुड फिल्में भी रिलीज के लिए तैयार हैं. इस साल भी बॉलीवुड फिल्मों के लिए साउथ सिनेमा की तरफ से बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी चुनौती देखने को मिलेगी. तो चलिए एक नजर डालते हैं साल 2023 में रिलीज होने वाली साउथ की उन बड़ी फिल्मों का जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

वरिसु

थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘वरिसु’ साल 2023 में रिलीज होने वाली चर्चित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का निर्देशन वामसी पैदिपल्लीद्वार कर रहे हैं जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म में शाम, प्रभु, आर. सरथकुमार और प्रकाश राज भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘वरिसु’ 12 जनवरी को पोंगल के दौरान सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

साउथ स्टार विजय का एनर्जेटिक 'वरिसु' का ऑडियो लॉन्च, किंग खान आ सकते हैं  नजर - India

थुनिवु

‘वलीमाई’ की अपार सफलता के बाद अजित कुमार 2023 में अपनी तमिल भाषी फिल्म ‘थुनिवु’ के साथ वापसी करेंगे. फिल्म में मंजू वारियर, जॉन कोककेन, समुथिरकानी, ममथी नजर आएंगे. एच. विनोथ द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर द्वारा निर्मित ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी.

Ajith Kumar's next film titled Thunivu, first look poster out - Hindustan  Times

पीएस 2

‘पीएस 1’ ने भी साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था, अब मणिरत्नम की इस फिल्म के अगले पार्ट की रिलीज का दर्शकों को इंतजार है. फिल्म में ऐश्वर्या राय, विक्रम, तृषा, शोभिता धूलिपाला सहित कई सितारे नजर आए थे. इस फिल्म के अप्रैल 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है.

जेलर

‘जेलर’ फिल्म से रजनीकांत कमबैक करने जा रहे हैं. ये फिल्म साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्म में शिव राजकुमार, वसंत रवि, योगी बाबू, राम्या कृष्णन और विनायकन सहायक भूमिकाओं में हैं. नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित, सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित है. ये रजनीकांत की 169वीं फिल्म है. ‘जेलर’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

Rajinikanth की अपकमिंग फिल्म फिल्म 'Jailer' को लेकर एक नया अपडेट इस दिन  होगी रिलीज

पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. दर्शकों को अब ‘पुष्पा 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अगले साल जुलाई से सितंबर के बीच में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कब्जा

आर. चंद्रू द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कब्जा’ 2023 की पीरियड एक्शन फिल्म होगी. इस फिल्म में उपेंद्र-स्टारर के साथ सुदीपा, श्रिया सरन, कबीर दूहन सिंह और कोटा श्रीनिवास राव प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी के बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 1960 से 1984 तक स्वतंत्रता-पूर्व भारत में अंडरवर्ल्ड का राजा बन जाता है.

सालार

प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ भी साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं. श्रुति हासन और जगपति बाबू भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में रिलीज होने वाली ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

इंडियन 2

कमल हासन की 1996 में आई फिल्म ‘इंडियन’ ने बंपर कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. अब इस फिल्म के सीक्वल की तेजी के साथ शूटिंग चल रही है. एस. शंकर द्वारा निर्देशित इस एक्शन फिल्म में कमल हासन के अलावा काजल अग्रवाल, गुलशन ग्रोवर, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, गुरु सोमसुंदरम, दिल्ली गणेश, जयप्रकाश और वेनेला किशोर जैसे कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म भी 2023 में रिलीज होगी ऐसी उम्मीद की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here