मुंबई- महाराष्ट्र सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि जिससे कि राज्य में कहीं की भी संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कहीं से ही कराया जा सकेगा. उदाहरण के तौर पर नागपुर से विदर्भ के सभी जिले में अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कराई जा सकती है. राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का कहना है कि यह डिजिटल युग है इसलिए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन को भी अपग्रेड करना जरूरी है.
महाराष्ट्र दिवस यानी 1 मई से राज्य में ‘वन स्टेट वन रजिस्ट्रेशन’ प्रणाली शुरू करने जा रहे हैं. राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे मुंबई में रहने वाले किसी व्यक्ति ने नागपुर में कोई प्रॉपर्टी खरीदी. उस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नागपुर जाना पड़ता है. इससे उस व्यक्ति का समय और खर्च दोनों बर्बाद होता है. लेकिन 1 मई से ऐसा नहीं होगा. नागपुर की प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन मुंबई में भी किया जा सकेगा. इसका कारण उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य संपत्ति के लेन-देन को सरल बनाना और पंजीकरण प्रक्रिया में दक्षता में सुधार करना है. इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा.
100 दिन की योजना बनाई
राजस्व मंत्री बावनकुले कहते हैं कि हमारी सरकार ने 100 दिन की योजना बनाई है, उसी के तहत हमने ‘वन स्टेट वन रजिस्ट्रेशन’ पर तेजी से काम कर रहे हैं. इस काम के लिए हम लोग अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं. एक महीने से हम लोग इसे लागू कर देंगे. इसका फायदा गिनाते हुए राजस्व मंत्री बावनकुले ने कहा कि राज्य की जनता को राजस्व विभाग की सुविधाएं आसानी से मिले इस पर बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. आप यह बदलाव आपको दिखाई देगी. प्रॉपर्टी
खरीदने वालों की परेशानी कम होगी
सरकार के इस नई पहल का प्रॉपर्टी विश्लेषकों ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि इससे प्रॉपर्टी खरीदने वालों की परेशानी कम होगी और प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन ऑफिस में अनावश्यक भीड़भाड़ कम होगी. हालांकि उन्होंने दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त जांच की आवश्यकता पर जोर दिया है.