नई दिल्ली- बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है.आज का दिन बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों दोने के लिए काफी बड़ा है. आज बैंक में होने वाली छुट्टियों और समय पर निर्णय लिया जाएगा. अब से बैंक में 2 दिन की छुट्टी रहा करेगी. इसके साथ ही काम करने का समय भी बदल सकता है. इस पर आज मीटिंग हो रहा है,जिसमें फैसला लिया जाएगा. इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन की तरफ से यह बैठक की जा रही है.
क्या है सकता है फैसला?
IBA बैंक कर्मचारियों को बड़ी खुशखबी दे सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक कर्मचारियों के वीकली ऑफ में बदलाव किया जा सकता है. इस समय बैंक में काम करने वालों को सिर्फ रविवार की छुट्टी मिलती है. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी होती है, लेकिन आज होने वाली मीटिंग में हफ्ते में 5 दिन काम करने पर फैसला हो सकता है.
बढ़ जाएंगे काम करने के घंटे
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने दो दिन के वीकली ऑफ पर अपनी रजामंदी दे दी है. 5 दिन काम करने वाला प्रस्ताव लागू होता है तो सभी कर्मचारियों को दैनिक काम करने वाले घंटों में 40 मिनट का इजाफा कर दिया जाएगा.
हर शनिवार को मिला करेगी छुट्टी
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन की बैठक के बाद बैंक कर्मचारियों को हर हफ्ते 2 दिन की छुट्टी मिला करेगी. यानी पहले और तीसरे शनिवार को भी कर्मचारियों को छुट्टी मिल जाएगी. IBA ने जानकारी देते हुए बताया था कि बैंक कर्मचारियों की छुट्टियों को लेकर सक्रियता से विचार किया जा रहा है और हो सकता है कि इस नई व्यवस्था को लागू करने में अब और देरी नहीं होगी. इस संबंध में निर्णय आना अभी बाकी है.
अभी क्या है नियम?
वर्तमान नियमों की बात की जाए तो इस समय पर बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है. इसके अलावा तीसरे और पहले शनिवार को कर्मचारियों को काम करना होता है. फिलहाल अब कर्मचारी 2 दिन के साप्ताहिक अवकाश की मांग कर रहे हैं, जिसकी वजह से यह निर्णय लिया गया है.
LIC में हो रहा 5 दिन काम
एलआईसी में 5 दिन कार्य दिवस प्रणाली को लागू कर दिया गया है. अगर अगस्त महीने में छुट्टियों की लिस्ट की बात की जाए तो अगले महीने करीब बैंकों में 14 दिनों की छुट्टियां रहेंगी, लेकिन इस दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.