डोनाल्ड ट्रम्प की जित पर देश के पंतप्रधान नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई
वाशिंगटन- अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती तेजी से हो रही है और धीरे-धीरे नतीजे भी सामने आते जा रहे हैं।फॉक्स न्यूज़ के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्ट्रोल वोट मिल चुके है। इन आंकड़ों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत मानी जा रही है।अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर जीत दर्ज कर ली है। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे जिसपर ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने उन्हें जीत की बधाई दी है।
अमेरिका में जनसंख्या के आधार पर राज्यों को इलेक्टोरल कॉलेज के वोट दिए जाते हैं। कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है। अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। फॉक्स न्यूज के प्रोजेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप को विजेता घोषित किया है। उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है, जिससे उन्हें वॉइट हाउस में दूसरा कार्यकाल मिल गया है। चुनाव अभियान के दौरान दो बार डोनाल्ड ट्रंप की जान लेने की कोशिश की गई।
इस जीत के साथ ही उन्होंने अमेरिकी राजनीति में इतिहास रच दिया है। डोनाल्ड ट्रंप 1892 के बाद से पहले राष्ट्रपति होंगे जो एक कार्यकाल के अंतराल के बाद दोबारा राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। अमेरिकी इतिहास में वह केवल ऐसे दूसरे राष्ट्रपति होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी प्रेसिंडेट चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी
PM मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ वाला फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं , “मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें.”