पीएम मोदी के भाई की कार मैसूर में दुर्घटनाग्रस्त

मैसूर – कर्नाटक के मैसूर से बड़ी खबर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार दुर्घटना की खबर मिली है. ये दुर्घटना मैसूर तालुक के कड़ाकोला के पास हुई, जब प्रह्लाद मोदी अपनी कार से बेंगलुरू से बांदीपुर की ओर जा रहे थे. मर्सिडीज बेंज कार में सवार प्रह्लाद मोदी के बेटा, बहू और पोता भी उनके साथ थे. इस हादसे में प्रह्लाद मोदी, उनकी बहू और पोते को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बेटे और ड्राइवर सत्यनारायण को मामूली चोट लगी है. मामले की जानकारी मिलते ही मैसूर एसपी सीमा लटकर ने मौके का दौरा किया और घायलों को तुरंत मैसूर के जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को भी इसकी जानकारी दे दी है.

प्रह्लाद मोदी गुजरात फेयरप्राइस शॉप्स एन्ड कैरोसीन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के प्रमुख हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रह्लाद मोदी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा था कि गुजरात में मुफ्त वाले आते हैं और चले जाते हैं. उन लोगों को गुजरात की जनता ने बताया है कि गुजरात देने वाला है, लेने वाला नहीं. इसी कारण गुजरात में जो रिजल्ट आया है, आप और मैं देख रहे हैं.

कहा था कि साल 2024 में भी सत्ता भारतीय जनता पार्टी की ही रहेगी और हमारे मुखिया नरेंद्र भाई ही रहेंगे. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में गुजरात का मॉडल रहेगा तो उन्होंने कहा कि यह तो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ही बता पाएंगे, हम तो सामान्य आदमी हैं. मेरी सोच है कि गुजरात में जो सत्ता है, उसको लेकर गुजरात के लोग सोचकर मतदान करते हैं. गुजरात के मुद्दे अलग हैं और मध्यप्रदेश के मुद्दे अलग हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here