गुजरात में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दर्ज की रिकॉर्ड तोड़ जीत, PM मोदी शाम 6 बजे जाएंगे BJP मुख्यालय

गुजरात में विधानसभा चुनाव पर हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बंपर जीत मिलती दिख रही है। गुजरात में भाजपा ने इतिहास रचा हैं.

गुजरात चुनाव- गुजरात में विधानसभा चुनाव पर हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बंपर जीत मिलती दिख रही है। शुरुआती रुझानों में भाजपा बड़ी बढ़त हासिल करती नजर आ रही है। भाजपा 1995 से राज्य में कोई विधानसभा चुनाव नहीं हारी है। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे दिल्ली भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात करेंगे साथ इस एतिहासिक जीत की बधाई भी देंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा, “गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत गुजरात के जनता की बीजेपी और मोदी जी के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह की जीत है. गुजरात में बीजेपी ने जो विकास की राजनीति की, जनता ने उस पर फिर एक बार मोहर लगाई है. इस विश्वास के लिए गुजरात की जनता का कोटि कोटि धन्यवाद. “

गुजरात में जहां भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है तो वहीं हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। सू पीएम मोदी शाम को भाजपा कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करेंगे और चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन और कार्यकर्ताओ की जी-तोड़ मेहनत पर चर्चा करेंगे। गुजरात में भाजपा को 156 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं जबकि कांग्रेस को 19 सीटें मिल रही हैं। वहीं हिमाचल में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 26 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस को 39 सीटें मिलती दिख रही हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में प्रचंड जीत हासिल की है. इस बीच 12 दिसंबर को दो बजे शपथग्रहण होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. पार्टी का कहना है कि गुजरात में डबल इंजन की सरकार विकास के हर काम करने को कटिबद्ध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here